Salaar Advance Booking: पहले दिन ही भर जाएंगे थिएटर्स, एडवांस बुकिंग में 'सालार' ने मारी बाजी, बेची करोड़ों की टिकट
Salaar Advance Booking सालार सीजफायर पार्ट 1 साउथ की मजबूत स्टार कास्ट शामिल है। फिल्म में लीड रोल प्रभास निभा रहे हैं। सालार एक्शन से भरपूर एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा है। दर्शकों को उम्मीद है कि प्रशांत नील एक बार फिर केजीएफ का जादू सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरेंगे। ऑडियंस का ये क्रेज एडवांस बुकिंग में भी साफ दिख रहा है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 18 Dec 2023 10:06 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार सीजफायर पार्ट 1 खबरों में बनी हुई है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म बस चंद दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जहां सालार फुल स्पीड में बिजनेस करती हुई दिख रही है।
सालार की बुकिंग के लिए टिकट खिड़की शुक्रवार 15 दिसंबर को खोली गई। महज तीन दिनों में फिल्म ने करोड़ों टिकट बेच ली है।
यह भी पढ़ें- Salaar Part 1- Ceasefire: 'सालार सीजफायर' में इंटरनेशनल माफिया से टक्कर लेंगे प्रभास, भरपूर होगा एक्शन
पहले दिन ही फुल होंगे थिएटर्स
सालार सीजफायर पार्ट 1 साउथ की मजबूत स्टार कास्ट शामिल है। फिल्म में लीड रोल प्रभास निभा रहे हैं। सालार एक्शन से भरपूर एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा है। दर्शकों को उम्मीद है कि प्रशांत नील एक बार फिर केजीएफ का जादू सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरेंगे। ऑडियंस का ये क्रेज एडवांस बुकिंग में भी साफ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- Salaar First Song: 'सालार' का फर्स्ट सॉन्ग हुआ रिलीज, दोस्ती की मिसाल कायम करता Prabhas का ये नया गाना
कहां बिकी सबसे टिकट ?
सालार ने पहले दिन के लिए भारत में सबसे ज्यादा बुकिंग तेलुगु भाषा यानी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में की है। इसके बाद मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी का नंबर है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सालार के अब तक 156888 टिकट बिक चुके हैं।