Salaar Box Office Day 24: बॉक्स ऑफिस पर फूली 'सालार' की सांसें, वीकेंड पर कलेक्शन धड़ाम, लाख में पहुंचा बिजनेस
Salaar Box Office Collection Day 24 सालार ने पहले वीकेंड पर ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके बाद सालार को 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री मिल गई। इसके अलावा सालार साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। हालांकि अब फिल्म को ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Box Office Collection Day 24: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार के लिए बिजनेस अब मुश्किल हो गया है। रिलीज के बाद फिल्म ने बुलेट ट्रेन की स्पीड में कलेक्शन किया। चंद दिनों में 100 और फिर 200 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर गई। हालांकि, अब बिजनेस मंद पड़ गया है।
सालार के लिए वीकेंड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। नौबत ये आ गई कि फिल्म करोड़ से अब लाख में बिजनेस कर रही है।
यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Day 13: 'सालार' की दहाड़ से फिर दहला बॉक्स ऑफिस, 400 करोड़ क्लब हासिल करने के लिए दौड़ी फिल्म
ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा
सालार साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। पहले दिन प्रभास की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, पहले वीकेंड पर ही सालार ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। इसके बाद सालार को 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री मिल गई, लेकिन 400 करोड़ तक पहुंचने में पसीने छूट गए।
धड़ाम हुआ सालार का बिजनेस
सालार के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रेंगने को मजबूर हो गई है। शुक्रवार को सालार ने महज 50 लाख का बिजनेस किया। वहीं, शनिवार को कलेक्शन 45 लाख रहा। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 90 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 24 दिनों में सालार ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 403.85 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Day 17: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंज उठी 'सालार', वीकेंड पर बिजनेस में आया उछाल, कमा डाले इतने करोड़