Salaar Worldwide Box Office Day 13: फिर चला प्रभास का सिक्का, दुनियाभर में छाई सालार, बाहुबली-जेलर को छोड़ा पीछे
Salaar Worldwide Box Office Collection Day 13 सालार का बिजनेस इतनी तेज से बढ़ा रहा है कि प्रभास ने अब अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। सालार ने वर्ल्डवाइड बिजनेस के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही रजनीकांत की जेलर को भी सालार ने मात दे दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Worldwide Box Office Collection Day 13: बाहुबली स्टार प्रभास का सिक्का एक बार फिर चल पड़ा है। फिल्म सालार ने उनकी डूबती नैया को पार लगा दिया है। प्रभास पिछले काफी समय से एक हिट के लिए तरस रहे थे। लगातार फ्लॉप फिल्मों देने के बाद अब एक बार फिर वो बाहुबली वाला इतिहास रच रहे हैं।
सालार बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Box Office Day 8: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तांडव, आठ दिनों में 600 करोड़ के करीब पहुंचा बिजनेस
थमने को तैयार नहीं सालार
सालार का बिजनेस इतनी तेज से बढ़ा रहा है कि प्रभास ने अब अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सालार ने वर्ल्डवाइड बिजनेस के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही रजनीकांत की जेलर को भी सालार ने मात दे दी है।
13वें दिन कमाए कितने करोड़ ?
सालार वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में साउथ की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि रिलीज के 13वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 11.7 करोड़ का बिजनेस किया है।सालार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सालार ने इसके साथ ही अब तक वर्ल्डवाइड 650.41 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। इतने बिजनेस के साथ सालार ने बाहुबली: द बिगनिंग और जेलर को पीछ छोड़ दिया है और साउथ की 650 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली टॉप हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है।#Salaar WW Box Office
#Prabhas' Salaar ENTERS ₹6️⃣5️⃣0️⃣ cr club on its 13th Day.
₹650 cr+ South movies#SalaarCeaseFire#Baahubali#Jailer#2Point0#KGFChapter2#RRR#Baahubali2
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39 cr
Day 3 - ₹ 95.24 cr
Day 4 -… pic.twitter.com/VsP34VpMB2
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 4, 2024
साउथ की टॉप ग्रॉसिंग फिल्म (650 करोड़ +)
सालार, बाहुबली और जेलर के बाद 650 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की इस लिस्ट में 2 प्वाइंट ओ, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर और बाहुबली 2 का नाम शामिल है। यह भी पढ़ें- Salaar: प्रशांत नील ने Dunki संग सालार के क्लैश को बताया बेबुनियाद, कहा- 'यहां कोई क्रिकेट मैच नहीं चल रहा'- दिन 1- ₹176.52 करोड़
- दिन 2- ₹101.39 करोड़
- दिन 3- ₹95.24 करोड़
- दिन 4- ₹76.91 करोड़
- दिन 5- ₹40.17 करोड़
- दिन 6- ₹31.62 करोड़
- दिन 7- ₹20.78 करोड़
- दिन 8- ₹14.21 करोड़
- दिन 9- ₹21.45 करोड़
- दिन 10-₹23.09 करोड़
- दिन 11-₹25.81 करोड़
- दिन 12-₹12.15 करोड़
- दिन 13-₹11.07 करोड़