Salaar Worldwide Collection: एनिमल के साथ खतरे में 'जवान' और 'पठान' का तख्त, 'सालार' का हो गया इतना बिजनेस
Salaar Worldwide Collection Day 19 आदिपुरुष के लिए आलोचनाएं झेलने के बाद अब सालार के साथ रिबेल स्टार प्रभास बॉक्स ऑफिस पर सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी फिल्म सालार का इंडिया में कलेक्शन भले ही धीमा हो गया हो लेकिन वर्ल्डवाइड 19 दिनों में फिल्म की कमाई साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म एनिमल जवान और पठान के लिए खतरा बनती जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Worldwide Collection Day 19: प्रभास का सिक्का एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ा है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी उनकी और मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'सालार' ने दुनियाभर में ऐसी दहाड़ लगाई है, जो काफी शानदार है।
22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सालार' की इंडिया में भले ही कमाई धीमी चल रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में इस फिल्म ने 19 दिनों में ही अच्छी खासी कमाई करके अन्य फिल्मों के शासन को हिलाकर रख दिया है।
19 दिनों में ही सालार ने वर्ल्डवाइड कमा डाले इतने करोड़
सालार की एडवांस बुकिंग से ही प्रभास की विदेशों में फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लग जा सकता है। होम्ब्ले फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सालार' ने एडवांस बुकिंग कमाई के मामले में शाह रुख खान की मूवी 'डंकी' को धूल चटा दी थी। विदेशों में सालार के लिए दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है, यही वजह है कि महज 19 दिनों के अंदर ही प्रभास और श्रुति हासन स्टारर इस फिल्म ने 700 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है।यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Day 19: इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में 'सलार', इतनी रही 19वें दिन की कमाई
फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सालार के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किये हैं। जिसके अनुसार रिलीज के 19वें दिन सालार ने दुनियाभर में 6.05 करोड़ का बिजनेस किया है और प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म की दुनियाभर में टोटल कमाई अब तक 700.37 करोड़ तक पहुंच चुकी है।