Tiger 3 Box Office Day 4: India vs NZ सेमीफाइनल की आंधी में डगमगाया टाइगर 3 का बिजनस, झोली में आए बस इतने करोड़
टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 ओपनिंग डे पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला। तगड़ी फैन फॉलोइंग एंजॉय करने वाले सलमान और कटरीना कीप परफॉर्मेंस को इस फिल्म में पसंद किया जा रहा है। तीन दिनों तक ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म पर चौथे दिन इंडिया वर्सिज न्यू जीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमी फाइनल का असर देखने को मिला।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 15 Nov 2023 10:06 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Box Office Collection Day 4: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' ने दिवाली के दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। शुरुआती तीन दिनों तक फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। वहीं, चौथे दिन यानी कि बुधवार को इंडिया वर्सिज न्यू जीलैंड सेमीफाइनल मैच का क्रेज इंडियन्स पर छाया रहा। मैच की दीवानगी के बीच 'टाइगर 3' को शुरुआती 3 दोनों जैसा रिस्पांस मिला या नहीं, इसके अनुमानित आंकड़े सामने आ चुके हैं।
चौथे दिन 'टाइगर 3' का हुआ यह हाल
यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' ने 44.5 करोड़ से शानदार ओपनिंग ली थी। इसके बाद दूसरे दिन यह आंकड़े बढ़कर 59 करोड़ हो गए। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर 44 करोड़ हो गया, लेकिन इससे फिल्म की सक्सेस पर ज्यादा असर पड़ते नहीं देखा। वहीं, रिलीज के पहले बुधवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई भी नहीं की है।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, चार दिनों में 'टाइगर 3' ने सबसे कम कलेक्शन (18.98 करोड़) किया है। फिल्म का टोटल डोमेस्टिक बिजनेस 166.48 करोड़ पर आ थमा है। बता दें कि फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और इसका कलेक्शन 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के करीब पहुंच गया है।
Get. Ready. For. Tiger. 🔥
Book your tickets - https://t.co/K36Si5lgmp | https://t.co/RfOSuJumYF
Watch #Tiger3 at your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu. #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/b8rmgzlkh9
— Yash Raj Films (@yrf) November 15, 2023
सलमान की इन फिल्मों ने भी ली थी 40 करोड़ की ओपनिंग
'टाइगर 3' का सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी भाषा में हो रहा है। अगर सलमान की पिछली उन फिल्मों की बात करें, जिनकी ओपनिंग 40 करोड़ से ज्यादा की रही, तो इसमें भारत (Bharat) और 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Payo) शामिल हैं। भारत ने 40.30 करोड़ और प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 में ऋतिक रोशन के जिस सीन की हो रही वाहवाही, उसे बॉलीवुड के इस मशहूर डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट