Tiger 3: ओवरसीज मार्केट में 'टाइगर 3' की दहाड़, सलमान खान की फिल्म ने इन देशों में किया ताबड़तोड़ बिजनेस
दिवाली के दिन रिलीज हुई सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने अच्छे नंबरों से ओपनिंग ली। फिल्म देखने के लिए फैंस में लंबे समय से एक्साइटमेंट बनी हुई थी। सलमान और कटरीना के अलावा ऋतिक रोशन और शाह रुख खान के कैमियो ने भी लोगों को खासा इम्प्रेस किया। फिल्म ने डोमेस्टिक कलेक्शन में अच्छी ओपनिंग तो ली ही है ओवरसीज भी अच्छे नंबर्स से खाता खुला है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:46 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Becomes Biggest Opener in International Market: सलमाम खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के दमदार एक्शन सीन और रोमांस से भरपूर फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। न सिर्फ घरेलू कलेक्शन में बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने सॉलिड कमाई की है। पहले दिन 44.50 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली यश राज स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अमेरिका में तगड़ी ओपनिंग ली है।
'टाइगर 3' के लिए क्रेजी हुए फैंस
'टाइगर 3' को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला। दिवाली का त्योहार होने के बावजूद बड़ी संख्या में फैंस फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे। सलमान खान और कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ-साथ शाह रुख खान और ऋतिक रोशन को देखने के लिए बेताबी दिखी। थिएटर के बाहर लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए और डांस किया। वहीं, सिनेमाघरों में पटाखे तक जलाए गए। दुनियाभर में सलमान के फैंस में उनकी इस फिल्म को देखनी की बेताबी दिखी।