Move to Jagran APP

Yashoda Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी कायम रहा 'यशोदा' का जलवा, सॉलिड कमाई से कई फिल्मों को टक्कर

Yashoda Box Office Collection भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ फिल्मों का जलवा है। ऋषभ शेट्टी की कांतारा के बाद समांथा रुथ प्रभु की यशोदा को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह एक्ट्रेस की पहली पैन इंडिया मूवी है।

By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 14 Nov 2022 10:42 AM (IST)
Hero Image
Still of Samantha Ruth Prabhu from Yashoda
नई दिल्ली, जेएनएन। Yashoda Box Office Collection Day 3: समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं और शुरुआत से ही यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। सरोगेट मदर की कहानी को दिखाती इस मूवी में समांथा का दमदार अभिनय और स्क्रीनप्ले लोगों को पसंद आ रहा है। हालांकि, इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला है, लेकिन दर्शकों का बढ़ती दिलचस्पी इसे हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यूएस बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद 'यशोदा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है।

जारी है 'यशोदा' की सॉलिड कमाई

'यशोदा' समांथा रुथ प्रभु की पहली पैन इंडिया मूवी है। इससे पहले 'पुष्पा' पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की गई थी, लेकिन उसमें समांथा का आइटम डांस नंबर था। एक्ट्रेस की हालिया रिलीज इस फिल्म को पांच भाषाओं (तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी) में रिलीज किया गया है। हर राज्य में इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, वीकेंड पर फिल्म ने कमाई के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब बारी है यह देखने की कि आने वाले वीकडे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर क्या हालत होती है। इससे यशोदा फिल्म की ओवरऑल परफॉर्मेंस का पता लगेगा।

रविवार को कितनी हुई कमाई?

इस फिल्म का बजट 30-35 करोड़ के बीच है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.06 करोड़ का कलेक्शन किया। अगले दिन इसकी कमाई में थोड़ा सा उछाल देखा गया। दूसरे दिन फिल्म ने 3.64 करोड़ का बिजनेस किया। इन दो दिनों तक फिल्म ने हिंदी में 14 लाख, तेलुगू में 4.1 करोड़ और तमिल में 40 लाख रुपये कमाए। इस बीच फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। छुट्टी वाले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तीसरे दिन 3.5 करोड़ का बिजनेस किया।

नॉर्थ अमेरिका में टॉप 10 में समांथा की फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि समांथा की यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका में अकेली टॉप 10 इंडियन मूवी है।

उन्होंने ट्वीट किया, '@Samantharuthprabhu2 की #Yashoda एक मात्र ऐसी भारतीय मूवी है जो नॉर्थ अमेरिका में 11 से 13 नवंबर तक टॉप 10 में बनी हुई है।'

यह भी पढ़ें: Wakanda Forever Collection Day 3: 'ब्लैक पैंथर 2' को मिला वीकेंड का फायदा, 3 दिन में की छप्परफाड़ कमाई

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: 'पुष्पा 2' देखने के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन थिएटर में दिखाई जाएगी झलक!