Samrat Prithviraj Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने किया निराश, दो दिन में सिर्फ इतनी रही कमाई
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 2 अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ ने पहले दिन 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा उछाल जरूर आया पर अगर परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो वो नाकाफी है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज'dz को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं पर फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा करके नहीं दिखाया है। इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ है और उसके बाद ‘बच्चन पांडे‘ है। तीसरे नंबर पर अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ का नंबर है। फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा उछाल जरूर आया पर अगर परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो वो नाकाफी है।
सम्राट पृथ्वीराज पीरियड ड्रामा फिल्म होने के साथ ही एक बड़े बजट की फिल्म है, उम्मीद की जा रही थी कि ये इस साल की बॉलीवुड की सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है, पर ऐसा हुआ नहीं। अक्षय कुमार की फिल्म टिकट खिड़की पर बेहद ही औसत रही। दूसरे दिन इसने 12.30 करोड़ से 13.30 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। ये आंकड़े शुरुआती हैं इसमें फेर बदल संभव है।
फिल्म अब ओपनिंग वीकेंड की ओर बढ़ रही है, इसके प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान है कि अपने पहले विकेंड में सम्राट पृथ्वीराज करीब 38 करोड़ का बिजनेस करेगी। 200 करोड़ के ऊपर के बजट में इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। अक्षय कुमार की इस फिल्म की कमाई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से 35 प्रतिशत तक कम है।
वहीं दूसरी तरफ कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे दिन भी 30 करोड़ के ऊपर का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म दो दिन में ही 60 करोड़ के आगे पहुंच गई है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के आगे सम्राट पृथ्वीराज कहीं टिक नहीं पा रही है। एक और फिल्म रिलीज हुई है अदिवी शेष की मेजर, जो कि ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है।