Samrat Prithviraj Box Office Collection: 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ने में फेल हुई 'सम्राट पृथ्वीराज', तीसरे दिन आया कमाई में उछाल
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3 अक्षय कुमार की फिल्म को कमल हासन की विक्रम और अदिवी शेष की मेजर से कड़ी टक्कर मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर मचे इस घमासान में कलम हासन खिलाड़ी कुमार के कहीं आगे निकल चुके हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:03 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने अपने पहले वीकेंड में औसत प्रदर्शन किया। जहां पहले दिन इसने 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं शनिवार को ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 12.50 पर पहुंचा, जो कुल मिलाकर 23.2 करोड़ हो गया। अक्षय कुमार की फिल्म को कमल हासन की विक्रम और अदिवी शेष की मेजर से कड़ी टक्कर मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर मचे इस घमासान में कमल हासन, खिलाड़ी कुमार के कहीं आगे निकल चुके हैं। हासन की 'विक्रम' 3 दिनों में 150 करोड़ पार हो गई है।
सम्राट पृथ्वीराज ने शुक्रवार और शनिवार को कुल 23 करोड़ से ज्यादा कमाए, तो संडे को इसकी कमाई में थोड़ा उछाल लिया और ये पहुंच गया 16 करोड़ के पार। इस तरह फिल्म की कुल कमाई हो गई 39.2 करोड़, ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें फेरबदल संभव है। 5 जून को इस फिल्म के पास हिन्दी बेल्ट में 33% ऑक्यूपेंसी थी। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की कहानी पर वो पिछले 18 सालों से रिसर्च कर रहे थे। 200 करोड़ के मेगा बजट में बनी राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और समय पर आधारित ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही धीमी रही। ये फिल्म कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' से पीछे रह गई जिसने पहले वीकेंड पर 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
#SamratPrithviraj early estimates for Day 3 is ₹ 16 Crs Nett.. All-India
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 6, 2022
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कमल हासन की विक्रम और अदिवी शेष की मेजर मैदान में डटी हुई हैं। विक्रम जहां वर्ल्ड वाइड कमाई के झंडे गाड़ रही है तो वहीं मेजर भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सम्राट पृथ्वीराज ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया, तो वहीं विक्रम 100 करोड़ से आगे निकल गई है। मजेदार बात ये है कि इस साल की शुरुआत से ही साउथ फिल्मों का दबदबा कायम रहा है, जिसे कमल हासन आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के लिए आने वाला समय भी बेहद मुश्किल होने वाला है, ऐसे में सम्रट पृथ्वीराज और कितना कलेक्शन कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा।