Dunki Worldwide Collection: धीमी हुई शाह रुख खान की डंकी की रफ्तार, दुनिया भर में 18वें दिन कमाए बस इतने करोड़
Dunki Worldwide Box Office Collection Day 18 शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी फिल्म डंकी ( Dunki ) बॉक्स ऑफिस रफ्तार धीरे हो चुकी है । पहली फिल्म पठान और दूसरी फिल्म जवान की अगर बात करें तो 18 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार रहा लेकिन किंग खान की डंकी ये कमाल नहीं कर पाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Box Office Collection Day 18: साल 2023 की शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) बॉक्स ऑफिस रफ्तार धीरे हो चुकी है। पहली फिल्म पठान और दूसरी फिल्म जवान की अगर बात करें तो 18 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार रहा, लेकिन किंग खान की डंकी ये कमाल नहीं कर पाई है।
सोमवार को डंकी के डे 18वें की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं अब तक इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।'यह भी पढ़ें- Dunki Box Office Day 18: बॉक्स ऑफिस पर निकल रहा है 'डंकी' का दम, 18वें दिन का बस इतना सा कलेक्शन
डंकी का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म डंकी ने बीते महीने देश भर के साथ-साथ दुनिया भर में अपना डंका बजाया। इस मूवी को शुरुआत के कई दिनों तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि अब धीरे-धीरे ये रिस्पॉन्स कम होता नजर आ रहा है।
सोमवार को 'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है और बताया है कि शाह रुख खान और तापसी की इस फिल्म ने 18वें दिन पूरी दुनिया में 444.44 करोड़ का कारोबार किया है। यानी 18वें दिन फिल्म ने महज 6.72 की कमाई की है।We departed from Laltu and have successfully reached your hearts! 😍❤
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/gd4GrM4Z4c
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) January 8, 2024
शाह रुख की तीसरी ब्लॉकबस्टर रही डंकी
यह भी पढ़ें- 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाकर Shah Rukh Khan ने लगाई हैट्रिक, किंग खान ने अकेले छापे इतने हजार करोड़डंकी की सफलता के साथ शाहरुख खान ने 2023 में हैट्रिक बनाई है। पठान, जवान और अब डंकी के साथ अभिनेता ने पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर राज किया। पठान ने ₹1,050.30 करोड़ की कमाई की थी। जबकि जवान ने दुनिया भर में ₹1,148.32 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। डंकी शाह रुख की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर है।