Jawan: शाह रुख की 'जवान' पर रिकॉर्ड्स की बौछार, 4 दिनों में छाप डाले इतने नोट, कुल कलेक्शन उड़ा देगा होश
Jawan जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म जवान को देखने थिएटर्स में लोगों की भीड़ मौजूद है। फिल्म को लेकर लगभग हर दिन शो हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं यह मूवी हर दिन की कमाई से कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचती जा रही है। फिल्म ने अब एक और कीर्तिमान बनाया है जिसे जानने के बाद किंग खान के फैंस की खुशी दोगुनी हो जाएगी।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 11 Sep 2023 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Collection Day 4 Worldwide: एटली कुमार की बॉलीवुड डायरेक्टोरियल फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा दिया है। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आ रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मैसेज के साथ बनी ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर एक कोने में पसंद की जा रही है।
मास एंटरटेनर यह फिल्म न सिर्फ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का एटली के साथ पहला कोलैबोरेशन है, बल्कि नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ भी किंग खान ने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।
एक के बाद एक बनाती जा रही रिकॉर्ड
'जवान' की आंधी में बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त किसी और बड़ी से बड़ी फिल्म का जादू फीका ही पड़ रहा है। मूवी ने शनिवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी भाषा में 68.72 करोड़ का कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया। एक ही दिन में और एक ही भाषा में इतनी कमाई करने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले फिल्म के नाम सबसे कम दिनों में 200 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड है। लेकिन 'जवान' के नाम सिर्फ यही रिकॉर्ड नहीं है। रविवार की वर्ल्डवाइड कमाई के बाद मूवी ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है।4 दिनों में बनाया ये रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही 'जवान' ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार, एटली कुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म ने चार दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस लिहाज से 'जवान' चार दिनों में इतना कमाने वाली बॉलीवुड की सबसे तेज फिल्म बन गई है। जबकि, तीन दिनों में फिल्म ने 384.69 करोड़ कमाए।
फिल्म ने 520.79 करोड़ कमा डाले हैं।
वहीं, मनोबाला विजयबालन के अनुसार, शाह रुख खान वह पहले एक्टर बन चुके हैं, जिनकी एक ही साल में दो फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की। इस बात में कोई संशय नहीं दिया जा सकता है कि बॉलीवुड में ताहड़तोड़ कमाऊ फिल्मों का दौर वापस आ चुका है।Your love for Jawan has clearly made history in Indian Cinema! 🔥
Have you watched it yet? Go book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas - in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/bhPcRF3AxF
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 11, 2023