Shaitaan Box Office Day 32: हार मानने को तैयार नहीं 'शैतान', OTT पर आने से पहले इतने करोड़ का कर लिया बिजनेस
आर माधवन और अजय देवगन की थ्रिलर शैतान आज से ठीक एक महीने पहले सिनेमाघरों में आई थी और फिल्म ने आते ही पूरा बॉक्स ऑफिस कब्जा लिया था। आखिरी पड़ाव पर भी शैतान हार नहीं मान रहा है। रविवार को शानदार कमाई के बाद फिल्म ने सोमवार को भी ठीक-ठाक बिजनेस किया है। जानिए 32वें दिन फिल्म का कारोबार।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shaitaan Box Office Day 32 Collection: विकास बहल के निर्देशन में बनी शैतान साल 2024 की सफल फिल्मों में शुमार हो गई है। कम बजट में बनी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर चांदी-चांदी हो गई। एक महीने बाद भी ऑडियंस के सिर से शैतान का काला साया हटने का नाम नहीं ले रहा है।
हॉरर थ्रिलर शैतान साल 2023 में आई फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शैतान की है, जो लड़कियों को वश में कर लेता है। आर माधवन शैतान के किरदार में पूरी तरह ढले हुए नजर आए । फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बोधीवाला और अंगद राज भी अहम भूमिका में हैं।
एक महीने बाद भी जारी शैतान का संघर्ष
8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर शैतान ने शानदार ओपनिंग की और 32 दिन भी फिल्म का कहर जारी है। रविवार को फिल्म ने क्रू से टक्कर ली और 1.1 करोड़ तक का बिजनेस कर डाला है। वीकडे (सोमवार) में बिजनेस पर असर पड़ा है, लेकिन बाकी दिनों से कम।सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, शैतान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32वें दिन 27 लाख रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 143.52 करोड़ हो गया है। जिस स्पीड से मूवी आगे बढ़ रही है, लग रहा है कि डेढ़ सौ करोड़ तक पहुंचने में शैतान को और पसीना बहाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Box Office Report: 2023 के मुकाबले गुलजार रही साल की पहली तिमाही, 800 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं ये फिल्में
कब ओटीटी पर आएगी शैतान?
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद शैतान ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। हालांकि, अभी तक यह अनाउंस नहीं हुआ है कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, आर माधवन और अजय देवगन स्टारर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 3 मई को रिलीज की जाएगी। मगर अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn को बर्थ डे पर फैंस ने दिया खास सरप्राइज, 'सिंघम' को देखने के लिए घर के बाहर उमड़ी भीड़