Shaitaan Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में घबराया 'शैतान', लुढ़का फिल्म का बिजनेस, कमाए बस इतने करोड़
अजय देवगन (Ajay Devgn) की शैतान ने बॉक्स ऑफिस (Shaitaan Box Office Collection Day 4) पर शानदार शुरुआत की। ओपनिंग विकेंड पर भी फिल्म का बिजनेस शानदार रहा। हालांकि सोमवार को मामला कुछ गड़बड़ा गया। ज्यादातर फिल्मों को मंडे टेस्ट में घाटा सहना पड़ता है। ऐसे में शैतान को भी इसकी मार खानी पड़ी और कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) ने आते ही थिएटर्स पर कब्जा जमा लिया। फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले। हॉरर से ज्यादा 'शैतान' का साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट दर्शकों को पसंद आया। हालांकि, मंडे टेस्ट (Shaitaan Box Office Collection Day 4) में फिल्म के बिजनेस को थोड़ा झटका खाना पड़ गया।
'शैतान' अपने ट्रेलर रिलीज से ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया। फिर भी 'शैतान' को देखने थिएटर्स में भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें- मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, सनी देओल और अजय देवगन समेत कई स्टार्स की फिल्मों का किया था निर्माण
दृश्यम 2 से हुई तुलना
अजय देवगन की 'शैतान' ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार बिजनेस किया। कलेक्शन इतना कमाल का रहा कि फिल्म की तुलना 'दृश्यम 2' से होने लगी, लेकिन सोमवार को मामला कुछ बिगड़ गया। मंडे टेस्ट में ज्यादातर फिल्मों को घाटा सहना पड़ता है। ऐसे में 'शैतान' को भी वर्क डेज की मार खानी पड़ी।