Move to Jagran APP

Shaitaan Worldwide Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म ने काटा गदर, इस आंकड़े को छूने से बस एक कदम दूर 'शैतान'

सिनेमा लवर्स और अपने फैंस के लिए Ajay Devgn फिल्म शैतान लेकर हाजिर हुए हैं। पिछले कुछ समय में अजय देवगन ने कॉमेडी से अपना फोकस ड्रामा और सीरियस फिल्मों की तरफ शिफ्ट किया है। उनकी पिछली कुछ मूवीज के बाद लोगों में शैतान का क्रेज बना रहा। फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई है और दो दिन में ही मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर डाला है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 10 Mar 2024 02:28 PM (IST)
Hero Image
आर माधवन, अजय देवगन, ज्योतिका फिल्म 'शैतान' से
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shaitaan Worldwide Collection Day 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की 'शैतान' सिनेमाघरों में लोगों को खींच लाने में कामयाब नजर आ रही है। क्रिटिक्स के बाद ऑडियंस ने भी फिल्म को हरी झंडी दिखाई है। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी ने ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन दोगुनी कमाई की है।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का जोर

अजय देवगन बी टाउन के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने कॉमेडी, एक्शन, सीरियस और फैमिली ओरिएंटेड, हर तरह की फिल्में की हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह सीरियस ड्रामा फिल्मों पर ज्यादा फोकस करते नजर आ रहे हैं। 'दृश्यम 2' और 'भोला' के बाद अजय देवगन अब 'शैतान' लेकर हाजिर हुए हैं।

काले जादू पर आधारित ये मूवी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी बेटी को ब्लैक मैजिक के चंगुल से छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। आर माधवन ग्रे शेड कैरेक्टर में हैं।

हाल्फ सेंचुरी के करीब पहुंची फिल्म

65 करोड़ तक के बजट में बनी फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने से अभी दूर है। मगर गोल्बल कलेक्शन में फिल्म स्पीड से आगे बढ़ रही है। पहले दिन 21.9 करोड़ का बिजनेस करने के बाद 'शैतान' ने दूसरे दिन तक 47.9 करोड़ का टोटल वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है। यानी रविवार 10 मार्च को यह मूवी 50 करोड़ आसानी से पार कर ले जाएगी।

'आर्टिकल 370' से मिल रही टक्कर

घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो फिल्म ने 34 करोड़ तक कमा डाले हैं। 'शैतान' को यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। यामी गौतम की इस फिल्म ने ग्लोबल कलेक्शन में 82 करोड़ और डोमेस्टिक में 65 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: विजय सेतुपति नहीं, प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड बनेंगे 'रामायण' में 'विभीषण', देखें स्टार कास्ट