Shaitaan Worldwide Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म ने काटा गदर, इस आंकड़े को छूने से बस एक कदम दूर 'शैतान'
सिनेमा लवर्स और अपने फैंस के लिए Ajay Devgn फिल्म शैतान लेकर हाजिर हुए हैं। पिछले कुछ समय में अजय देवगन ने कॉमेडी से अपना फोकस ड्रामा और सीरियस फिल्मों की तरफ शिफ्ट किया है। उनकी पिछली कुछ मूवीज के बाद लोगों में शैतान का क्रेज बना रहा। फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई है और दो दिन में ही मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर डाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shaitaan Worldwide Collection Day 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की 'शैतान' सिनेमाघरों में लोगों को खींच लाने में कामयाब नजर आ रही है। क्रिटिक्स के बाद ऑडियंस ने भी फिल्म को हरी झंडी दिखाई है। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी ने ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन दोगुनी कमाई की है।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का जोर
अजय देवगन बी टाउन के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने कॉमेडी, एक्शन, सीरियस और फैमिली ओरिएंटेड, हर तरह की फिल्में की हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह सीरियस ड्रामा फिल्मों पर ज्यादा फोकस करते नजर आ रहे हैं। 'दृश्यम 2' और 'भोला' के बाद अजय देवगन अब 'शैतान' लेकर हाजिर हुए हैं।
काले जादू पर आधारित ये मूवी एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी बेटी को ब्लैक मैजिक के चंगुल से छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। आर माधवन ग्रे शेड कैरेक्टर में हैं।
हाल्फ सेंचुरी के करीब पहुंची फिल्म
65 करोड़ तक के बजट में बनी फिल्म 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने से अभी दूर है। मगर गोल्बल कलेक्शन में फिल्म स्पीड से आगे बढ़ रही है। पहले दिन 21.9 करोड़ का बिजनेस करने के बाद 'शैतान' ने दूसरे दिन तक 47.9 करोड़ का टोटल वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है। यानी रविवार 10 मार्च को यह मूवी 50 करोड़ आसानी से पार कर ले जाएगी।