Box Office पर इत्तेफ़ाक की ऐसी शुरुआत, सिद्धार्थ- सोनाक्षी की जोड़ी ने इतने कमाये
इत्तेफ़ाक़ के साथ रिलीज़ हुई मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो पर आधारित हॉलीवुड फिल्म Thor: Ragnarok ने भारत में झंडे गाड़ दिए हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 06 Nov 2017 11:52 AM (IST)
मुंबई। शाहरुख़ खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म इत्तेफ़ाक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी शुरुआत की है लेकिन फिल्म के सस्पेंस को लेकर हो रही चर्चा से कलेक्शन के जोर पकड़ने की उम्मीद जगी है।
राजेश खन्ना-नंदा-इफ़्तेख़ार स्टारर इत्तेफ़ाक के करीब 48 साल बाद बड़े परदे पर एक नया इत्तेफ़ाक रिलीज़ हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर इत्तेफ़ाक-It Happened One Night ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ पांच लाख रूपये से ओपनिंग ली है। ये थोड़ी धीमी शुरुआत है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म के बुने गए सटीक सस्पेंस के चलते इत्तेफ़ाक को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल सकती है जिससे वीकेंड बेहतर हो सकता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए ये कोई अच्छी शुरुआत नहीं है। उनकी पिछली फिल्म अ जेंटलमैन ने भी पहले दिन चार करोड़ चार लाख रूपये का कलेक्शन किया था जबकि बार बार देखो को छह करोड़ 41 लाख रूपये मिले थे। हालांकि सोनाक्षी सिन्हा को फ़ायदा हुआ है जिनकी पिछली फिल्म नूर ने एक करोड़ 54 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी लेकिन अकीरा का कलेक्शन पांच करोड़ 15 लाख रूपये था। करीब 30 करोड़ रूपये में बनी और 1800 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इत्तेफ़ाक का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया है। उनके दादा बी आर चोपड़ा ने पहली इत्तेफ़ाक प्रोड्यूस की थी और यश चोपड़ा ने निर्देशन।यह भी पढ़ें:रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 का बजट जानकार हिल जाएंगे आप
इस बीच इत्तेफ़ाक़ के साथ रिलीज़ हुई मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो पर आधारित हॉलीवुड फिल्म Thor: Ragnarok ने भारत में झंडे गाड़ दिए हैं। अंग्रेजी के साथ हिंदी में रिलीज़ हुई क्रिस हैम्सवर्थ स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन सात करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।