Sikandar Worldwide Collection Day 5: बिगड़ा 'सिकंदर' का 'मुकद्दर', बॉक्स ऑफिस पर अचानक घटी इतनी कमाई
महज पांच दिनों के अंदर ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर हेकड़ी निकल गई है। वर्ल्डवाइड ठीकठाक शुरुआत करने वाली सिकंदर ने ईद पर बॉक्स ऑफिस पर जोर पकड़ा। देखते ही देखते चार दिनों में फिल्म 150 करोड़ पार कर गई थी लेकिन पांचवें दिन अचानक ही वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन काफी ड्राप हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए कल पांच दिन पूरे हो चुके हैं। ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को इंडिया और वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली भाईजान की फिल्म का पांच दिनों में ही दम निकलता दिखाई दे रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म का कलेक्शन सोमवार को ही डगमगाने लगा था, लेकिन वर्ल्डवाइड मूवी फिर भी मजबूती से खड़ी हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, मलेशिया सहित विदेशों में कई जगह पर रिलीज फिल्म 'सिकंदर' सबसे अच्छी कमाई यूएस में कर रही थी। चार दिनों तक फिल्म ने दुनियाभर में जिस तरह से गदर मचाया था, उससे ऐसा लगा था कि बस कल गुरुवार के कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्काई फोर्स का रिकॉर्ड टूट जाएगा।हालांकि, किसी फिल्म को रौंदना तो दूर 'सिकंदर' को पांचवें दिन इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में मुंह की खानी पड़ी है। फिल्म ने गुरुवार को टोटल कितनी कमाई की, चलिए जानते हैं:
सिकंदर का 5वें दिन कलेक्शन अचानक हुआ धड़ाम
सिकंदर ने पहले दिन दुनियाभर में 46 करोड़ से खाता खोला था। रिलीज के बाद सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ने मोहनलाल की L2: एम्पुरान को पहले दिन ही कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और सिंगल डे में मूवी ने 59 करोड़ रुपए तक कमाए। दो दिनों में ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ तक की कमाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें: Sikandar Worlwide Box Office: नहीं रुकेगा सिकंदर! दुनियाभर में बजा दिया डंका, Akshay की मूवी पर लगेगा ग्रहण
तीसरे दिन भी फिल्म 36 करोड़ और चौथे दिन मूवी ने 17 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमाए। हालांकि, अब पांचवें दिन फिल्म वर्ल्डवाइड कम ही बिजनेस कर पाई है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पांचवें दिन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं, इसमें मूवी ने महज 169.78 करोड़ का बिजनेस किया है। मूवी ने गुरुवार को सिंगल डे में सिर्फ 11 करोड़ तक कमाए हैं।

Photo Credit- Instagram
ओवरसीज मार्केट में 'सिकंदर' ने हर दिन किया कितना बिजनेस?
सिकंदर के ओवरसीज मार्केट के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन सलमान खान की मूवी ने 19.25 करोड़, दूसरे दिन 11.80, तीसरे दिन 8.10, चौथे दिन 3.5 करोड़ और पांचवें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में सिकंदर ने अब तक 45.65 करोड़ का बिजनेस किया है।

Photo Credit- Instagram
हालांकि, सिकंदर के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद अभी पूरी तरह से टूटी नहीं है, क्योंकि सलमान खान-रश्मिका मंदाना की मूवी के पास 10 अप्रैल से पहले ये पूरा समय है कि वह एक अच्छी कमाई कर सके और आलोचनाओं के बाद भी फिल्म को हिट बना सके। 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में आ जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।