Singham Again Box Office Day 3: 'बाजीराव सिंघम' के तूफान से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, संडे को कमाई में दिखाया दम
एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again Box Office Collection Day 3) का बज महीनों से बना हुआ था। अब दीवाली वीकेंड पर फिल्म की दस्तक हुई और देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस का राजा बनने की तैयारी कर रहा है। दो दिन में 80 करोड़ से ऊपर कमाने वाली सिंघम अगेन ने रविवार को कितना कमाया है चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रामायण के समानांतर चलने वाली सिंघम अगेन (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। 2024 की सबसे बड़ी ओपनर में रोहित शेट्टी की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म शुमार हो गई है। सिंघम और सिंघम रिटर्न्स से ज्यादा अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है।
एक्शन से भरपूर सिंघम अगेन 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। क्लैश के बावजूद हॉरर कॉमेडी पर एक्शन भारी पड़ गई। 40 करोड़ के ऊपर खाता खोलने वाली सिंघम अगेन का जलवा रविवार को भी बरकरार रहा है।
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जैसा कि आपको पता होगा कि सिंघम अगेन ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 43.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दूसरे दिन यानी शनिवार को कारोबार 42.5 करोड़ था। एक करोड़ कम ही सही, लेकिन इतना बड़ा लॉस नहीं हुआ। अब रविवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।यह भी पढ़ें- Singham Again Collection Day 2: 'सिंघम' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फोड़ा बम, 'भूल भुलैया 3' पर नहीं खाया तरस
Singham Again Poster - Instagram
सिंघम अगेन के साथ छूट जाएगी कमान?
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 32 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) अनुमानित कलेक्शन किया है। यह नंबर और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, शुरुआती आंकड़े देख लग रहा है कि शायद रविवार को कमाई शुक्रवार और शनिवार से भी कम होगी। बाकी आधिकारिक आंकड़े ही बता सकते हैं कि सिंघम अगेन का रविवार को क्या हुआ।
View this post on Instagram