Singham Again: सफलता के शिखर पर Ajay Devgn की 'सिंघम अगेन', इन 5 कारणों से बनी मस्ट वॉच मूवी
Singham Again Five Reason निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए आगे बढ़ रही है। जिसके दम पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार कारोबार भी कर रही है। इस बीच हम आपको अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन की सफलता के 5 कारण बताने जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की पॉपुलर फिल्म सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज गया। भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं वीक डे में भी कमाई के मामले में सिंघम की तीसरी किस्त हार मानने को तैयार नहीं है।
इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि रिलीज के पहले सप्ताह से पहले ही सिंघम अगेन (Singham Again) सफलता के शिखर पर पहुंच गई है। ऐसे में हम आपको इस मूवी की बंपर सक्सेस के 5 कारण बताने जा रहे हैं।
10 साल बाद बाजीराव सिंघम की वापसी
साल 2014 में निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट यानी सिंघम रिटर्न्स को सिनेमाघरों में उतारा गया था। ऐसे में अब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद एक्टर अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के किरदार में जोरदार कमबैक किया है। यही कारण है, जो थिएटर्स में ऑडियंस इस मूवी को भारी तादाद में देखने के लिए पहुंच रही है।ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: हॉरर कॉमेडी का पैंतरा आया काम, इन 5 कारणों से भूल भुलैया 3 को मिली बंपर सक्सेस
सिंघम अगेन में रामायण का कनेक्शन
फिल्म के ट्रेलर में ये साफ हो गया था कि इसमें रामायण का एक अनोखा कनेक्शन दिखाया गया है। मेकर्स का किरदारों और कहानी की तुलना रामायण की पृष्टभूमि की तरह पेश करने का पैंतरा काम आ गया है और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जो अब सिंघम अगेन की सफलता का एक मुख्य कारण माना जा रहा है।