Move to Jagran APP

Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 और Kanguva इन फिल्मों के बीच चल रहा है महायुद्ध , किसका है सिंहासन?

नवंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के मायनों से काफी मिला-जुला रहा है। भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग हुई वहीं द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा बहुत ही अच्छी कहानी के साथ आए। भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा में से कौन सी फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर बैठी है चलिए देखते हैं।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 23 Nov 2024 07:10 PM (IST)
Hero Image
भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर किसका राज/ फोटो - Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर में चार बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस महीने की शुरुआत यानी कि 1 नवंबर को जहां कार्तिक आर्यन की भूल भुलौया 3 और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई, वहीं दूसरी तरफ 15 नवंबर कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में आ धमकी।

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की रिलीज को सिनेमाघरों में 22 दिन पूरे हो चुके हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में लगे हुए आठ दिन पूरे हो चुके हैं। सिनेमाघरों में नवंबर रिलीज इन चार फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है। किस फिल्म ने कितनी कमाई की है और फिलहाल बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर कौन सी मूवी जमकर बैठी है, यहां पर देखें फिल्म के पूरे आंकड़े:

सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए इतने करोड़

अजय देवगन 'बाजीराव सिंघम' बनकर अकेले नहीं आए, बल्कि उनकी पुलिस फोर्स काफी बड़ी हो गई। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ सहित कई सितारे नजर आए। बड़ी स्टारकास्ट भी फिल्म को उसके पतन से नहीं बचा पाई। वीकेंड पर अच्छी कमाई करने वाली मूवी का वर्किंग डे पर बहुत ही बुरा हाल रहा।

यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Collection: हर दिन बदल रही है 'सिंघम अगेन' की किस्मत, 250 करोड़ से कितना पीछे फिल्म?

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 22वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख की कमाई की। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई जहां 236.95 करोड़ तक पहुंची है, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड सिंघम अगेन ने 358.75 करोड़ का बिजनेस किया है।

Photo Credit- Instagram 

बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को तरस रही है कंगुवा

सूर्या और बॉबी देओल स्टारर तमिल फिल्म 'कंगुवा' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छी हुई हो, लेकिन अब फिल्म का दम निकल रहा है। तमिल के अलावा इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।

14 करोड़ से तमिल में ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन महज 40 लाख का बिजनेस किया। हिंदी में फिल्म ने 9वें दिन 20 लाख, तेलुगु में 10 लाख, कन्नड़ में 10 लाख और में 10 लाख रुपए कमाए। सभी भाषाओं के नेट कलेक्शन से फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 65 करोड़ और दुनियाभर में 99 करोड़ का हुआ है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई 

कंगुवा 65 इंडिया नेट कमाई 99.5 करोड़ वर्ल्डवाइड
सिंघम अगेन  236.95 करोड़ इंडिया नेट 358.75 करोड़ वर्ल्डवाइड
भूल भुलैया 3  263 करोड़ इंडिया नेट 366.75 करोड़ वर्ल्डवाइड
द साबरमती रिपोर्ट 12.9 करोड़ इंडिया नेट 15.45 करोड़ वर्ल्डवाइड

द साबरमती रिपोर्ट को नहीं मिला टैक्स फ्री का फायदा?

साल 2002 में गोधरा कांड से प्रेरित कहानी 'द साबरमती रिपोर्ट' के सिनेमाघरों में आने से पहले इस फिल्म को लेकर काफी बवाल खड़ा हुआ था। हालांकि, जब फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो कोई कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी।

विक्रांत मैसी-राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' जब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई थी, तो ऐसा लगा था कि फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, सिर्फ आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खस्ता हो चुकी है। मूवी ने रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.4 करोड़ की सिंगल डे कमाई की है। मूवी का टोटल कलेक्शन 12.9 करोड़ इंडिया में और 15.45 करोड़ वर्ल्डवाइड हुई है।

बॉक्स ऑफिस के तख्त पर जमकर बैठी है भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 की कमाई की बात करें नवंबर रिलीज चारों फिल्मों में कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को थिएटर में सबसे ज्यादा ऑडियंस मिल रही है। सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही धूल चटा चुकी 'भूल भुलैया 3' ने 22 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 263 करोड़ के आसपास कर ली है। फिल्म ने रिलीज के 22वें दिन टोटल 1.4 करोड़ रुपए कमाए हैं।

वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 366.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर इन चारों ही फिल्मों के कलेक्शन पर एक नजर डाले तो सिर्फ द साबरमती रिपोर्ट ही 'भूल भुलैया-3' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पा रही है। हालांकि, कुल कमाई के आंकड़ों के अनुसार सिंहासन किसी के कब्जे में है, तो वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' है।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 14: 'मंजुलिका' ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखा है आतंक, गुरुवार को कमाई में आया उछाल