Spider-Man: Across the Spider Verse को लेकर इंडिया में जबरदस्त क्रेज, पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई
Spider-Man Across the Spider Verse हॉलीवुड से आई स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स आज रिलीज हो चुकी है। यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसकी स्टोरी को 10 अलग भाषाओं में डब किया गया है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 01 Jun 2023 01:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मार्वल एंटरटेनमेंट की सबसे पसंद की जाने वाली 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर विदेश में तो क्रेज बना ही हुआ था, इंडिया में भी 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की इस मूवी को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रही।
वाइड फैन फॉलोइंग वाली इस फिल्म को इंडिया में करीब 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जो कि पहले पार्ट 'स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर वर्स' के स्क्रीन काउन्ट से दो गुना ज्यादा है।
नेशनल चेन्स में बिक गई इतनी टिकटें
इंडिया में यह फिल्म पहले दिन कितना कमा पाएगी, इसका अंदाजा गुरुवार शाम तक होगा। बहरहाल, रिलीज से एक दिन पहले नेशनल चेन्स में बिकी टिकटों को देखते हुए फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई का अंदाजा लगया गया है।रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल चेन्स में अब तक 40 हजार टिकट्स बिक चुकी हैं। इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को इंडिया में अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।
View this post on Instagram
पहले दिन इतना कमाएगी 'स्पाइडर-मैन:अक्रॉस द स्पाइडर वर्स'
रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मई को रात 9 बजे तक PVR में फिल्म की 20,000 टिकटें बिकीं। इसके अलावा INOX में 10,000 और Cinepolis में 5,000 टिकटें बिकीं। इन नंबर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि फिल्म इंडिया में पहले दिन चार करोड़ का बिजनेस कर सकती है।पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'इनटू द स्पाइडर वर्स' फिल्म ने इंडिया में फर्स्ट डे 9 करोड़ का नेट बिजनेस किया था। अगर फिल्म का दूसरा पार्ट 'अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' चार करोड़ पहले दिन कमाती है, तो 9 करोड़ का नेट कलेक्शन वह दो दिनों में पूरा कर पाएगी।
10 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
लाइव एक्शन 'स्पाइडर-मैन' सीरीज की फिल्में साल 2000 की शुरुआत से ही काफी पसंद की जाती रही हैं। इन फिल्मों के सिनेमाटिक वर्जन के बाद एनिमेटेड वर्जन का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जोआकिम डॉस सैंटोस के निर्देशन में बनी 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की गई है, जिसे 10 भाषाओं में डब किया गया है। मूवी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।#Xclusiv… #SpiderManAcrossTheSpiderVerse screen count...
⭐ #India: 1800
Note: #SpiderMan is the first #Hollywood film to release in 10 languages in #India tomorrow [1 June 2023].#SpiderVerse #SpiderMan pic.twitter.com/kJaR76kxXq
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2023