80 के दशक में बॉक्स ऑफिस की 'महारानी' थीं Sridevi, फिल्मों की कमाई से निकल पड़ी थी मेकर्स की लॉटरी
Sridevi इंडस्ट्री की वो महानायिका रहीं जिनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगा करती थीं। आज 13 अगस्त को उनकी बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि श्रीदेवी एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं जो फिल्मों की कमाई के मामले में सिनेमा जगत के अभिनेताओं को टक्कर देती थीं। आइए उनके बॉक्स ऑफिस (Sridevi Box Office Record) रिकॉर्ड को जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीनत अमान, परवीन बाबी और रेखा जैसी एक्ट्रेसेज 80 के शुरुआती दशक में कमर्शियल फिल्मों के हिट होने की चाबी मानी जाती थीं। लेकिन इनको टक्कर देने के लिए साउथ सिनेमा से एक सनसनी आई, जिसका नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन यानी श्रीदेवी (Sridevi) था।
अदाकारी, डांस और खूबसूरती के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं था। बेशक आज श्रीदेवी हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हिट फिल्मों की चर्चा अब भी की जाती है। ऐसे में श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर करियर की शुरुआत में उनके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Sridevi Box Office Record) पर एक नजर डालते हैं।
हिम्मतवाला (Himmatwala)
निर्देशक के. राघवेंद्र राव और लेखक कादर खान की फिल्म हिम्मतवाला को 1983 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। हिंदी सिनेमा में श्रीदेवी को इस मूवी से काफी लाइमलाइट मिली। जितेंद्र, वहीदा रहमान, अमजद खान, कादर खान और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे।ये भी पढ़ें- 6 साल तक बॉक्स ऑफिस पर था Suniel Shetty का कब्जा, मूवीज की कमाई से मालमाल हो गए थे मेकर्स
बॉक्स ऑफिस पर हिम्मतवाला ने कमाल कर दिखाया और 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ बंपर सफलता हासिल की। बता दें कि रानी मेरा नाम जैसी फिल्म से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वह साउथ सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक लंबी पारी खेलकर आई थीं।