Srikanth Box Office Day 11: वीकेंड के बाद फिर लड़खड़ाई 'श्रीकांत' की चाल, सोमवार आते ही बिजनेस पर लगा ग्रहण
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत ने रिलीज के पहले एक खूबसूरत कहानी का दावा किया था। ये फिल्म हैदराबाद स्थित बोलैंट इंडस्ट्रीज के सीईओ और संस्थापक श्रीकांत बोला की बायोपिक है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को काफी अटेंशन भी मिला लेकिन जब थिएटर्स में जादू दिखाने की बारी आई तो श्रीकांत पिछड़ने लगी। रिलीज के 11 दिनों में भी फिल्म ठीक- ठाक बिजनेस नहीं कर पाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत के लिए सफर एक बार फिर मुश्किल हो चला है। वीकेंड पर ठीक- ठाक बिजनेस करने के बाद फिल्म मंडे टेस्ट में लड़खड़ा गई। श्रीकांत को रिलीज हुए अब तक 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का बिजनेस रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। रविवार को आगे बढ़ने के बाद अगले ही दिन श्रीकांत फिर पिछड़ गई है।
राजकुमार राव की श्रीकांत अपने ट्रेलर के साथ ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म की कहानी ने दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ा दी थी, लेकिन थिएटर्स में दस्तक के साथ ये उम्मीद पर उतर नहीं पाई।
यह भी पढ़ें- Srikanth Box Office Day 10: वीकेंड पर राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की तगड़ी कमाई, इतने करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस
ओपनिंग वीक में बिजनेस ने लगाई छलांग
श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लगभग 2 करोड़ के साथ की थी। इसके बाद बिजनेस बढ़ा और फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन 5 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया। हालांकि, ओपनिंग वीकेंड खत्म होते ही श्रीकांत का बज भी खत्म हो गया। मंडे टेस्ट की मार हर फिल्म को झेलनी पड़ती है, लेकिन श्रीकांत को ये और भी भारी पड़ी।
जब बिजनेस के लिए तरसी श्रीकांत
श्रीकांत का बिजनेस गिरकर पहले सोमवार को सीधा डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच गया। इसके बाद लगभग पूरे हफ्ते फिल्म ने एक करोड़ के करीब ही कमाई की। दूसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो श्रीकांत ने एक बार फिर कमाई करने के लिए अपना पूरा दम लगाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को बिजनेस 2.75 और रविवार को 4 करोड़ रहा।
यह भी पढ़ें- Srikanth: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' बनाने में लगे 5 साल, दिल छू लेगी फिल्म की हीरोइक कहानी