Srikanth Box Office Day 14: बॉक्स ऑफिस पर 'श्रीकांत' ने ली राहत की सांस, वीकेंड से पहले बिजनेस में आया उछाल
Rajkumar Rao स्टारर फिल्म श्रीकांत सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत रही है। चारों ओर से फिल्म को सराहना मिल रही है। वीकेंड पर जहां इस फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है तो वहीं वीक डे पर भी फिल्म की कमाई थोड़ी घट रही थी। हालांकि इस बार गुरुवार को वीकेंड से पहले ही फिल्म के बिजनेस में उछाल आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव ने इस साल अपनी फिल्म 'श्रीकांत' बोला में अपने अभिनय से हर किसी को चौंका दिया। नेत्रहीन होने के बावजूद श्रीकांत बोला ने किस तरह से संघर्ष किया और खुद की कंपनी कंपनी खोली, इस कहानी के हर पहलू को राजकुमार राव(Rajkumar Rao) ने बड़ी ही खूबसूरती से फिल्मी पर्दे पर उतारा है।
अच्छी शुरुआत करने वाली 'श्रीकांत' के कलेक्शन पर वर्किंग डेज का काफी असर देखने को मिला। हालांकि, अब अपने तीसरे वीकेंड से पहले 'श्रीकांत' फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है। गुरूवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
गुरुवार को 'श्रीकांत' की कमाई में आया उछाल
राजकुमार राव के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक श्रीकांत भले ही वर्किंग डेज पर मात खा रही हो, लेकिन हर वीकेंड ये फिल्म 4 से 5 करोड़ का बिजनेस कर रही है। 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म की ओपनिंग 2.25 करोड़ से हुई थी।यह भी पढ़ें: Srikanth Box Office Day 13: 'श्रीकांत' के गले में 'फांस' की तरह अटकी 'मैदान', बुधवार को बस इतनी सी कमाई
इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन बुधवार को तकरीबन 1.28 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया, लेकिन फिल्म का कलेक्शन गुरूवार को बढ़ गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत की बायोपिक में करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में उछाल आया।
श्रीकांत 14 डेज कलेक्शन
इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन 1.49 करोड़ का बिजनेस किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नेट कलेक्शन अब तक 31.54 करोड़ तक पहुंचा है।
वर्ल्डवाइड | 38.2 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 31.54 करोड़ रुपए |
गुरुवार कलेक्शन | |
ओवरसीज कलेक्शन |