Stree 2 से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर रहा है 'स्त्रियों' का कब्जा, कमाई में पुरुषों पर भारी पड़ी नारी शक्ति
ओह स्त्री तुस्सी ग्रेट हो... श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (Stree 2) को देखने के बाद हर किसी के मुंह से यही शब्द निकल रहे हैं। लेकिन ये पहला अवसर नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर महिला प्रधान फिल्मों ने कमाल कर के दिखाया है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी वुमेन्स सेंटर मूवीज शामिल हैं जिन्होंने स्त्री 2 से पहले धमाकेदार कलेक्शन किया है।
एंटरटेनमेटं डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रधान फिल्मों का सिनेमा जगत में चलन नरगिस की मदर इंडिया (Mother India) फिल्म से चला रहा है। Gen-Z के जमाने में भी फिल्ममेकर्स वुमेन्स ओरिएंटेड मूवीज को धड़ल्ले से बना रहे हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री 2 (Stree 2) को इसी लीग की फिल्म मना जा रहा है।
हालांकि, मेकर्स इस मामले पर बात करने से बच रहे हैं। लेकिन इस लेख में आपको उन चुनिंदा महिला प्रधान फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने स्त्री 2 से पहले कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया है।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)
साल 2015 में कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ये एक महिला प्रधान फिल्म थी, जिसमें कंगना ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीता। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था।ये भी पढ़ें- 100 दिन पहले 'पुष्पा राज' ने दे डाला खुला चैलेंज, बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 का होगा सफाया?
नीरजा (Neerja)
निर्देशक राम मधवानी की फिल्म नीरजा का नाम भी वुमेन्स ओरिएंटेड के तौर पर जाना जाती है। सोनम कपूर स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा था और 75.61 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर के दिखाया था।