Gadar 2 Box Office Day 8: तूफान की तरह बढ़ रही 'गदर 2', दूसरे हफ्ते की शुरुआत में पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
Gadar 2 Collection Day 8 22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर फिल्म की कहानी को लेकर आए। जहां फिल्म के पहले पार्ट गदर एक प्रेम कथा को उस वक्त लोगों का बेशुमार प्यार मिला वहीं इसके पार्ट गदर 2 को लोगों ने पहले से भी ज्यादा पसंद किया है। पहले शानदार हफ्ते के बाद अब फिल्म 350 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 19 Aug 2023 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 8: फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का तूफान ला दिया है। फिल्म पहले दिन से धांसू कमाई कर रही है। सनी देओल को 'तारा सिंह' के उसी पुराने एक्शन और बुलंद अंदाज में देखने के बाद फैंस की 'गदर' को लेकर यादें ताजा हो गई हैं। सक्सेसफुल फर्स्ट ओपनिंग वीक की कमाई के बाद 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत 300 करोड़ में शामिल होकर की है।
शुक्रवार को लुढ़का कलेक्शन
'गदर 2' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। हालांकि, फिल्म रिलीज के दूसरे शुक्रवार को डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम कमाई कर पाई, मगर फिर भी 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। आठ दिनों में यह आंकड़ा क्रॉस करने वाली 'गदर 2' फिल्म 12वीं बॉलीवुड मूवी बन गई है।
इस आंकड़े पर खत्म हुई दूसरे शुक्रवार की कमाई
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के खूबसूरत परफॉर्मेंस से सजी 'गदर 2' ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 20.50 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया है। इस लिहाज ने फिल्म ने टोटल 305.13 करोड़ पर आ थमा है। अगर गदर 2 के आठवें दिन के कलेक्शन का कंपेरिजन इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म 'पठान' से करें, तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ने आठवें दिन हिंदी में 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था।