Swatantrya Veer Savarkar Day 4: रणदीप हुड्डा-अंकिता लोखंडे ने ली राहत भरी सांस, होली में भरी फिल्म की झोली
Randeep Hooda की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज हुई थी। मडगांव एक्सप्रेस से टक्कर लेने वाली इस मूवी की शुरुआत तो काफी धीमी थी लेकिन धीरे-धीरे अब फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को होली के मौके पर बायोपिक फिल्म की झोली भर गयी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने शानदार बिजनेस किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Swatantrya Veer Savarkar Day 4 Collection: रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की जोड़ी पहली बार फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर बनी इस बायोपिक में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का किरदार अदा किया था, जिसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की थी।
इस फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई थी, लेकिन सोमवार को अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा दोनों ने राहत भरी सांस ली है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने चार दिनों में कितना बिजनेस किया है, चलिए देखते हैं।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की झोली में आए इतने करोड़
स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने ओपनिंग डे 22 मार्च को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और मूवी ने शनिवार को लगभग 2.25 करोड़ तक कमा लिए। हालांकि, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और मूवी महज 2.7 करोड़ तक का ही बिजनेस कर पाई।यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar Review: कुछ जवाब देती, कुछ सवाल उठाती वीरता की कहानी, किरदार में उतर गये रणदीप हुड्डा
मडगांव एक्सप्रेस की तरह ही 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को भी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सोमवार का पूरा फायदा मिला। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म ने मंडे को करीबन 2.26 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर डाला है।