Tejas Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में निकली 'तेजस' की हवा, बस चार दिन में करोड़ से लाख में पहुंचा बिजनेस
कंगान रनोट ने अपनी फिल्म तेजस को लेकर कई बड़े दावे किए थे। उन्होंने इसे भारत की पहली एक्शन एरियल फिल्म बताया था। हालांकि फिल्म का बिजनेस कुछ और ही हकीकत बया कर रहा है। रिलीज के बस चार दिनों में तेजस की हवा निकल गई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 31 Oct 2023 08:10 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनोट ने अपनी फिल्म तेजस का जोर- शोर से प्रमोशन किया। फिल्म बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज भी हो गई। तेजस में कंगना रनोट ने लीड रोल निभाया है, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती है। हालांकि, बिजनेस के मामले में फिल्म बेदम साबित हो रही है।
तेजस को रिलीज हुए अब चार दिन हो चुके हैं और नौबत ये आ गई है कि कलेक्शन करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच गया है। इसके साथ ही फिल्म के लिए आगे बिजनेस कर पाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: 'तेजस' की सफलता के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचीं कंगना रनोट, कहा- 'आज मैं राममयी हूं'
कैसी रही तेजस की ओपनिंग ?
कंगना रनोट ने तेजस को लेकर जो दावे किए थे फिल्म उस पर खरी नहीं उतर पा रही है। फिल्म के लिए दर्शकों को थिएटर्स तक खींच पाना मुश्किल हो रहा है। तेजस ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग महज 1.25 करोड़ के साथ की थी।
वीकेंड का नहीं उठा पाई फायदा
वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.30 करोड़ रहा। वीकेंड होने के बावजूद तीसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में ज्यादा बिजनेस नहीं देखने को मिला। तेजस ने रविवार को 1.20 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही रिलीज के तीन दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 3.30 करोड़ का नेट बिजनेस किया।