Leo Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' की दहाड़, थलापति विजय की फिल्म ने छापे 500 करोड़ से ज्यादा नोट
थलापति विजय साउथ सिनेमा के बहुत बड़े स्टार हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी अधकतर फिल्मों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इन दिनों वह लियो फिल्म से लोगों पर अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं। न सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। लियो फिल्म ने दुनियाभर में 10 दिनों के अंदर जबरदस्त कमाई की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक्शन और थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है। एक बादशाह की तरह थलापति विजय की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज करती रही है। न सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी का दबदबा बना हुआ है। कमाई के मामले में 'लियो' कई फिल्मों का पत्ता साफ कर चुकी है और आगे भी यह सिलसिला जारी रह सकता है।
दुनियाभर में छाई 'लियो'
'लियो' मूल रूप से तमिल भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। कमाल के डायलॉग्स से भरी इस फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो मूवी ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।
500 करोड़ क्लब में 'लियो' की एंट्री
फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 28 अक्टूबर को फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है। इसकी टोटल कमाई 500.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है।फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि रशिया में 'लियो' ने 12 लाख तक की कमाई की है। यह ओपनिंग वीकेंड के आंकड़े हैं। वही, यूएई में फिल्म ने 29 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
'लियो' को लेकर था विवाद
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म लियो की रिलीज से पहले काफी विवाद था, जिस वजह से मद्रास हाई कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया था। फिल्म में थलापति विजय द्वारा कुछ अपशब्द कहने पर लोगों ने विरोध किया था। साथ ही ना रेडी गाने में विजय को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था, जिसके बारे में कुछ दर्शकों का दावा था कि यह धूम्रपान का महिमामंडन कर रहा है।रिलीज से पहले प्रोडक्शन हाउस ने मद्रास हाई कोर्ट में पेटिशियन फाइल किया था। इसमें रिलीज के दिन फिल्म की सुबह 4 बजे स्क्रीनिंग कराए जाने की बात कही गई थी।यह भी पढ़ें: Leo Worldwide Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का गदर, थलापति विजय की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़