Move to Jagran APP

Thangalaan Collection Day 3: स्त्री 2 के आगे तंगलान की दहाड़, 'डबल इस्मार्ट' सहित इन फिल्मों का निकाला दम

चियान विक्रम साउथ सिनेमा के बड़े हीरो हैं। पिछली बार मणि रत्नम निर्देशित उनकी मूवी पोन्नियन सेल्वन रिलीज हुई थी जिसने अच्छी कमाई का रिकॉर्ड हासिल किया। इस साल फिल्म तंगलान ने टिकट विंडो पर दस्तक दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी ने साउथ की कुछ फिल्मों से अब तक अच्छा बिजनेस किया है ।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 18 Aug 2024 08:15 AM (IST)
Hero Image
चियान विक्रम की फिल्म 'तंगलान'. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने दस्तक दी। हिंदी से लेकर साउथ तक की फिल्मों की गूंज टिकट विंडो पर देखने को मिली। इन सबमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर 'स्त्री 2' की दहाड़ सबसे ज्यादा सुनाई दी है।

इस फिल्म ने पहले ही दिन से धमाकेदार कमाई कर अपना कब्जा जमा लिया। लेकिन इसके साथ रिलीज हुई बाकी मूवीज ने भी कम कमाल नहीं किया है, जिसमें से एक चियान विक्रम की 'तंगलान' है।

साउथ की रिलीज हुई कई फिल्में

15 अगस्त को साउथ की 5 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 'मिस्टर बच्चन', 'नानाकुजी', 'कृष्णम प्रेणाया सखी', 'तंगलान', 'डेमोंटे कॉलोनी 2' और 'डबल इस्मार्ट' जैसी फिल्में हैं। इन सबमें सबसे ज्यादा शोर फिल्म तंगलान का है, जिसमें चियान विक्रम एक अलग किरदार में हैं। 

यह भी पढ़ें: Thangalaan Box Office: 'स्त्री' के सामने 'तंगलान' की चुनौती, 'वेदा-खेल खेल में' से की तीन गुना ज्यादा कमाई

साउथ फिल्मों में 'तंगलान' का जलवा 

'तंगलान' 1850 की पृष्ठभूमि पर आधारित मूवी है। फिल्म को रिलीज से पहले बैन का सामना करना पड़ा। हालांकि, बैन हटने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में इसकी अच्छी कमाई होते देखने को मिल रही है।यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई हासिल कर चुकी है।

तंगलान मूवी ने 13.3 करोड़ से ओपनिंग ली थी। शुक्रवार को कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 4.75 करोड़ का कारोबार किया। वहीं शनिवार को एक बार फिर इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तंगलान मूवी ने 5.75 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल बिजनेस 23.80 करोड़ हो गया है। हालांकि, इन आंकड़ों में फेरबदल संभव है। जागरण इनकी पुष्टि नहीं करता।

साउथ की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

'तंगलान' मूवी इस वक्त साउथ की सबसे बड़ी मूवी में से एक है। इसने कमाई के मामले में संजय दत्त की 'डबल इस्मार्ट' और विक्रम तेजा की 'मिस्टर बच्चन' को पीछे छोड़ दिया है। तीन दिनों में मिस्टर बच्चन फिल्म का कलेक्शन 7.35 करोड़ हुआ है। वहीं, डबल इस्मार्ट मूवी ने 10.10 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म हालिया रिलीज साउथ की अन्य फिल्मों से भी आगे है।

यह भी पढें: Thangalaan : रिलीज हुआ विक्रम की धांसू फिल्म तंगलान का ट्रेलर, साउथ के बड़े-बड़े सुपरस्टार भी इसके आगे हैं फेल