Thank God Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की 'थैंक गॉड' का हुआ बुरा हाल, दर्शकों के लिए तरस रही फिल्म
Thank God Box Office Collection Day 6 अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा थैंक गॉड को अक्षय कुमार स्टारर राम सेतु और कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की कांतारा से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस क्लैश में सबसे ज्यादा नुकसान थैंक गॉड का ही हुआ है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:38 AM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन। Thank God Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के साथ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'थैंक गॉड' भी रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, एक पूरा हफ्ता गुजर जाने के बाद भी ये फिल्म 30 करोड़ तक नहीं कमा पाई है। इसके उल्ट राम सेतु 6 दिनों में 60 करोड़ कमाने के करीब पहुंचती नजर आ रही है। 'थैंक गॉड' अभी भी टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
नहीं चल रही 'थैंक गॉड'
थैंक गॉड को ना तो दिवाली तो और ना ही वीकेंड का फायदा मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.1 करोड़ की कमाई की थी जिसके बाद ही इसका डाउनफॉल शुरू हो गया। थैंक गॉड एक सटायर कॉमेडी फिल्म है लेकिन जैसी इससे उम्मीद की जा रही थी वैसा रिस्पॉन्स इसे दर्शकों से मिला नहीं। फिल्म ने मंगलवार से गुरुवार तक 18.25 करोड़ कमाए। जिसे एवरेज से भी कम ही कहा जाएगा।
6 दिन में कमाए सिर्फ इतने रुपये
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक थैंक गॉड ने रविवार को छठे दिन सिर्फ 4 से लेकर 4.30 करोड़ के बीच का ही बिजनेस किया (ये आंकड़े शुरुआती हैं, इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई पहुंचती है 29.40 करोड़ के पास। सिनेमाघरों में थैंक गॉड की टक्कर राम सेतु से हुई जो 6 दिनों में 60 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है।