Thank God Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही 'थैंक गॉड', 7वें दिन रही सबसे बुरी हालत
Thank God Box Office Collection फिल्म थैंक गॉड दिवाली और वीकेंड के बावजूद टिकट विंडो पर दर्शकों के लिए तरह गई है। फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसकी रफ्तार एक हफ्ते में 40 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:30 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Thank God Box Office Collection: इस दिवाली रिलीज हुई अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' लोगों पर अपना जादू चला पाने में नाकामयाब रही है। दिवाली के दूसरे दिन सिनेमाघरों में आई इस फिल्म के फेस्टिव सीजन में चलने की उम्मीद थी। लेकिन जिस तरह से इसकी कमाई की रफ्तार है, उसे देखकर यह कह पाना मुशकिल है कि यह अगले एक हफ्ते में 40-50 करोड़ भी कमा सकती है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म की ओपनिंग भी एवरेज थी। पिछले छह दिनों में फिल्म की कमाई औसत रही। भले ही 'थैंक गॉड' कॉमेडी से भरी हुई है, लेकिन टिकट विंडो पर अब भी दर्शकों के लिए तरस रही है।
न दिवाली, न वीकेंड का मिला फायदा
'थैंक गॉड' को न तो दिवाली का फायदा मिला और न ही वीकेंड का। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.1 करोड़ की कमाई की थी। पहले दिन ठीक-ठाक कमाई के बाद ही इसका डाउनफॉल शुरू हो गया। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी होने के बाद भी यह फिल्म ऑडियंस को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है।
अब तक कितना रहा 'थैंड गॉड' का कलेक्शन
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 70 करोड़ के बजट पर बनी है। लेकिन अगर फिल्म के कलेक्शन को देखें, तो लग रहा है कि कुल 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल है। शुरुआती आंकड़ों की मानें, तो अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' ने रिलीज के सातवें दिन तक यानी कि सोमवार को दो करोड़ का कलेक्शन किया (यह शुरुआती आंकड़े हैं)। हालांकि, रविवार की कमाई इससे कुछ ठीक रही।
रविवार छठे दिन फिल्म की कमाई चार करोड़ के आसपास रही थी। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म पहले छह दिनों में लगभग 31.25 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अगर सातवें दिन के आंकड़ों को भी मिला दिया जाए, तो लगभग 33.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने कर लिया है।