Move to Jagran APP

The Goat Life Box Office: मंडे टेस्ट में 'आडु जीवितम' ने 'क्रू' की उड़ाई धज्जियां, बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू

मलयालम फिल्म द गोट लाइफ (The Goat Life Box Office Collection) की कहानी एक ऐसे भारतीय मजदूर की है जो दूसरे देश जाकर मजबूरन गुलाम बन जाता है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। जानिए मंडे टेस्ट में क्या हाल रहा।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:57 AM (IST)
Hero Image
द गोट लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना बिजनेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aadujeevitham The Goat Life Box Office Collection Day 4: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'आडु जीवितम द गोट लाइफ' साल 2024 की सक्सेसफुल फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। फिल्म ने 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पांच दिन के अंदर शानदार कारोबार कर लिया है। 

ब्लेसी के निर्देशन में बनी द गोट लाइफ (The Goat Life) को लेकर रिलीज से पहले ही बज बना हुआ था। फिल्म के आने के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस ने न केवल कहानी को पसंद किया, बल्कि पृथ्वीराज की परफॉर्मेंस भी छा गई। वीकेंड तक फिल्म ने अच्छा-खासा बिजनेस किया, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म का क्या हाल हुआ, चलिए जानते हैं...

यह भी पढ़ें- The Goat Life Review: खाड़ी देश में एक गुलाम की रोंगटे खड़े करने वाली कहानी, पृथ्वीराज की G.O.A.T एक्टिंग

मंडे टेस्ट में पास हुई आडु जीवितम

एक भारतीय गुलाम की कहानी दिखाती द गोट लाइफ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.6 करोड़ से खाता खोला था। वीकेंड पर भी फिल्म का कारोबार अच्छा रहा, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म पास हुई या फेल... इसका रिजल्ट भी सामने आ गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, द गोट लाइफ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 5.25 करोड़ का कारोबार किया है।

The Goat Life

वीकडेज में फिल्मों के कारोबार का ग्राफ हमेशा नीचे जाता है। मगर द गोट लाइफ ने अच्छा-खासा बिजनेस कर लिया है। पृथ्वीराज की फिल्म से कम कमाई तो क्रू (Crew) ने किया है, जो पिछले तीन दिन से बॉक्स ऑफिस पर जादू चला रही थी। क्रू का सोमवार को कारोबार 4.50 करोड़ रहा। खैर, ये शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

क्या है द गोट लाइफ की कहानी?

एक भारतीय मजदूर जो काम करने के लिए सऊदी अरब जाता है, ताकि वह अपने परिवार को पैसे भेज सके, लेकिन वह खुद को रेगिस्तान के बीच में बकरियां चराते हुए एक गुलाम की तरह जीवन व्यतीत करता हुआ पाता है। पृथ्वीराज सुकुमारन नजीब मुहम्मद के किरदार में एकदम उतर जाते हैं। फिल्म की कहानी बेन्यामिन द्वारा लिखित गोट डेज से ली गई है। फिल्म में पृथ्वीराज के अलावा अहम भूमिका में अमाला पॉल, जिम्मी जीन, अपर्णा और संतोष जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के फैन हैं The Goat Life एक्टर Jimmy Jean, बताया उन्हें कैसे मिली Prithviraj Sukumaran की ये फिल्म