Move to Jagran APP

The Kerala Story Prediction: द कश्मीर फाइल्स जैसा करिश्मा दिखाएगी 'द केरल स्टोरी'? कितनी होगी पहले दिन की कमाई

The Kerala Story Box Office Prediction अदा शर्मा की द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि ये द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 04 May 2023 09:00 AM (IST)
Hero Image
The Kerala Story Box Office Prediction, Adah Sharma
नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Box Office Prediction: सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों की डिबेट तक सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा जोरों पर है 'द केरल स्टोरी'। फिल्म की रिलीज डेट को रोकने के लिए कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया जा चुका है। अब ये फिल्म लगभग 10 कट के साथ सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है और रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों का मानना है कि 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश में वैसा ही माहौल है जैसा पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर था। उम्मीद की जा रही है कि 'द केरल स्टोरी' भी 'द कश्मीर फाइल्स' की राह चल पड़ेगी।

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'

'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर रिलीज के साथ देशभर में बवाल शुरू हो गया है। एक धर्म विशेष के लोगों को इसके कंटेंट से प्रॉब्लम है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन किया गया और फिर उन्हें आतंक के लिए इस्तेमाल किया गया। 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी, विजय कृष्ण, प्रणय पचौरी, प्रणव मिश्रा लीड रोल में हैं।

द कश्मीर फाइल्स की राह चलेगी द केरल स्टोरी

बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 से 7 करोड़ के बीच रहने वाला है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं, लेकिन इसे लेकर देश में जो माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में इजाफा होगा। ठीक वैसे ही जैसे द कश्मीर फाइल्स के साथ हुआ था। फिल्म की पहले दिन की कमाई औसत थी, धीरे-धीरे वर्ल्ड ऑफ माउथ से इसका प्रमोशन हुआ और देशभर में इसने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था।

रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक में गुहार लगाई गई। जिस पर सुनवाई करते हुए सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मामले में कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया।