Friday Movies: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार घमासान, The Kerala Story के सामने आधा दर्जन नयी फिल्में
Friday Movies In Cinemas द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है। सोमवार तक फिल्म ने 45 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था और अब 100 करोड़ की उम्मीद की जा रही है। सिनेमाघर मालिकों के लिए भी इसकी स्क्रींस कम करना अभी घाटे का सौदा रहेगा।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 10 May 2023 08:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघर इस वक्त 'द केरल स्टोरी' से गुलजार हैं। जिस ट्रेंड का इंतजार थिएटर मालिकों को था, वो 'द केरल स्टोरी' ने दे दिया है। रिलीज के पांच दिनों में ही फिल्म ने हाफ सेंचुकी जड़ दी है। मंगलवार की कमाई के बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 56 करोड़ हो गया है।
वीक डेज में भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में चल रही है और इस ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म 100 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। हालांकि, इस वीकेंड में फिल्म के सामने कई नई फिल्मों की चुनौती होगी। इनमें कुछ ऐसी हैं, जो दर्शकों को खींच सकती हैं। द केरल स्टोरी के तूफान को देखते हुए कुछ फिल्मों की रिलीज भी टली है।
ये फिल्में हो रहीं रिलीज
आइबी 71
विद्युत जाम्वाल स्टारर यह थ्रिलर फिल्म है। इस पीरियड फिल्म में 1971 की कहानी दिखायी गयी है, जब आइबी एजेंट देव जाम्वाल को एयर स्पेस ब्लॉक करके पाकिस्तान और चीन को हमला करने से रोकना था।फिल्म में अनुपम खेर, विशाल जेठवा, अश्वत भट्ट और दलीप ताहिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संकल्प रेड्डी ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह विद्युत की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है। देशभक्ति की पृष्ठभूमि और विद्युत का एक्शन, द केरल स्टोरी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
फरहाना
यह तमिल फिल्म हिंदी में भी प्लेटफॉर्म पर उतारी जाएगी। नेल्सन वेंकटेसन निर्देशित फिल्म में ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिका में हैं। इसकी थ्रिलर फिल्म की कहानी कॉल सेंटर में काम करने वाली एक मुस्लिम लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पीछे एक अज्ञात शख्स पड़ जाता है।