Move to Jagran APP

The Kerala Story: टिकट विंडो पर सोना उगल रही 'द केरल स्टोरी', 150 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई

अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी को अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। 10 दिनों की धांसू कमाई के बाद फिल्म के 11वें दिन का कलेक्शन कुछ कम होता दिखा लेकिन इसके बाद भी कुल आंकड़ों की वजह से फिल्म अच्छा बिजनेस कर ले गई।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 16 May 2023 08:19 AM (IST)
Hero Image
File Photo of Adah Sharma from The Kerala Story
नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Box Office: लव जिहाद, धर्मांतरण और ब्रेनवॉश कर हिंदू लड़कियों के आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी को दिखाती 'द केरल स्टोरी' टिकट विंडो पर अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। मूवी उम्मीद से कई बेहतर परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म का दूसरा सोमवार पहले सोमवार से काफी बेहतर रहा। वहीं, इससे पहले रविवार 9वें दिन के आंकड़े शनिवार 8वें दिन के आंकड़े से कई बेहतर नजर आए। हर दिन बेहतरीन कमाई करने वाली 'द केरल स्टोरी' की 11वें दिन की कमाई में कुछ गिरावट देखी गई।

रविवार से कम हुई सोमवार की कमाई

10 दिनों में 'द केरल स्टोरी' ने भारत में 136 करोड़ की नेट कमाई कर ली। फिल्म के शोज विदेशों में भी चल रहे है। कम बजट और बिना हाइप के भी इस फिल्म की स्टोरी को जानने का क्रेज लोगों में बखूबी नजर आया है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने 8 करोड़ 3 लाख से ओपनिंग ली, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। फिल्म को शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। हालांकि, वर्किंग डे सोमवार की कमाई रविवार के मुकाबले कुछ कम रही।

11वें दिन फिल्म ने किया इतना बिजनेस

बॉलीवूड मूवी रिव्यूज के अनुसार, सुदीप्तो सेन की निर्देशित द केरल स्टोरी ने 11वें दिन 10.5 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि, इसके पहले रविवार को फिल्म ने 23.5 और शनिवार को 19.5 करोड़ का कारोबार किया।

'द केरल स्टोरी' का डोमेस्टिक कलेक्शन

पहला दिन- 8.03 करोड़

दूसरा दिन- 11.22 करोड़

तीसरा दिन- 16.40 करोड़

चौथा दिन- 10.07 करोड़

पांचवां दिन- 11.14 करोड़

छठा दिन- 12 करोड़

सातवां दिन- 12.50 करोड़

आठवां दिन- 12 करोड़

नौवां दिन- 19.5 करोड़

दसवां दिन- 23.75

इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 146.24 करोड़ हो गया है। पूरे देश में डंका बजा रही 'द केरल स्टोरी' विदेशों में भी धूम मचाए हुए हैं। 12 मई को फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया। हालांकि, ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन न मिलने की वजह से यूके में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकनी पड़ी। वहां 31 सिनेमाघरों में यह मूवी तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली थी।