The Vaccine War Advance Booking: शुरु हुई 'द वैक्सीन वॉर' की एडवांस बुकिंग, जानें कैसा है बिजनेस का हाल ?
The Vaccine War Advance Booking द वैक्सीन वॉर की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए अब दो दिन हो चुके है लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में नाकामयाब साबित हो रही है। विवेक अग्निहोत्री ने 24 सितंबर को एक ट्वीट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि द वैक्सीन वॉर की एडवांस बुकिंग शुूरू कर दी गई है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 07:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद डायरेक्टर को इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीद है। हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई है। आइए जानते हैं टिकट काउंटर फिल्म की हालत कैसी है...
यह भी पढ़ें- The Vaccine War Trailer: कुछ देर में रिलीज होगा द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर, सामने आएगी विवेक अग्निहोत्री की कहानी
कैसा है बिजनेस ?
'द वैक्सीन वॉर' की एडवांस बुकिंग 24 सितंबर को शुरू हुई है। अब लगभग दो दिन हो चुके हैं, लेकिन एडवांस बुकिंग में फिल्म की हालत खस्ता नजर आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने भी 'द वैक्सीन वॉर' के एडवांस बुकिंग से जुड़ी कोई अपडेट शेयर नहीं कर रहे हैं। वहीं, अगर बुक माय शो पर जाकर देखें तो कई शहरों के थिएटर्स में सीट खाली पड़े हैं।दिल्ली
दिल्ली के एक सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स की बुकिंग की ओर नजर डाले तो लगभग पूरा हॉल अभी भी खाली है। ये फर्स्ट डे के इवनिंग शो है, जब सबसे ज्यादा भीड़ होती है।
मुंबई
ऐसा ही कुछ हाल मुंबई के सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स का भी है। यहां भी पहले दिन के इवनिंग शो के लिए गिनती की टिकटें बुक हुई है।