Tiger 3 Box Office Prediction: दिवाली पर 'बम' फोड़ने को तैयार 'टाइगर 3', क्या तोड़ पाएगी 'पठान' की कमर?
Tiger 3 Box Office Prediction सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 कल यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। आठ दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 11 Nov 2023 11:22 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Box Office Prediction: सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' कल सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्मेंस करेगी, इस पर सबकी निगाहें अटकी हुई हैं।
'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' ने किया था ऐसा कलेक्शन
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। 2012 में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ की 'एक था टाइगर' ने 200 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि ओपनिंग 33 करोड़ के साथ की थी।
वहीं, 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.10 करोड़ के साथ खाता खोला था और 339 करोड़ रुपये तक टोटल कलेक्शन कर लिया था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 'टाइगर 3' भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तूफान ला सकती है।
यह भी पढ़ें- Tiger 3 Ticket Price: सिर्फ 70 रुपये में देख सकते हैं सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3', करना होगा ये काम
आठ दिनों में टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
'टाइगर 3' के ट्रेलर ने फैंस को अपनी ओर खींचने में बड़ी भूमिका निभाई, खासकर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के विलेन अवतार ने। आतिश बनकर खतरनाक विलेन बने इमरान के किरदार को काफी सराहा गया। मेकर्स ने फैसला किया था कि 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर 2023 को शुरू की जाएगी, लेकिन फैंस के बीच क्रेज को देखते हुए एक दिन पहले यानी 4 नवंबर को ही टिकट विंडो खोल दिया गया और रिस्पॉन्स वाकई शानदार मिला।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे के लिए 'टाइगर 3' की 18,034 शोज में 7,37,439 टिकट बिक गई हैं। इस हिसाब से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 19.33 करोड़ का (ग्रॉस मार्जिन) कलेक्शन कर लिया है। सबसे ज्यादा टिकट्स 6,88,235 हिंदी बेल्ट (2डी) में बिकी हैं।