Mission Impossible 7 Day 10 Collection: कॉम्प्टीशन के बाद भी धाक जमाए हुई है मिशन इम्पॉसिबल 7, कर ली इतनी कमाई
Mission Impossible 7 Day 10 Collection हॉलीवुड से आई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉनिंग पार्ट वन इंडियन सिनेमाघरों में धाक जमाए हुई है। लोगों को यह मूवी पसंद आ रही है। खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा भी लगी है जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस कॉम्प्टीशन के बाद भी मिशन इम्पॉसिबल 7 अच्छा कर रही है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 22 Jul 2023 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड एक्शन स्पाई फ्रेंचाइजी फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन' (Mission Impossible: Dead Reckoning Part One) 80 करोड़ का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर चुकी है। यह तब है जब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' पहले से ही सिनेमाघरों में दर्शकों पर अपना जादू चला चुकी है। टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 7' इंडिया में 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 10 दिनों के भीतर 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ के करीब पहुंची 'मिशन इंपॉसिबल 7'
जिस स्पीड से 'मिशन इंपॉसिबल 7' आगे बढ़ रही है, उस लिहाज से यह अंदाजा लगाना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। हालांकि, अब मैदान में टक्कर देने के लिए और भी फिल्में आ गई हैं। क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपनहाइमर' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका काफी टाइम से बज बना हुआ है।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 7' ने दसवें दिन 2.40 करोड़ तक की कमाई की है। फिल्म की टोटल कमाई 82.80 करोड़ हो गई है।Get your tickets to the best reviewed movie of the year. See why #MissionImpossible - Dead Reckoning Part One starring @TomCruise is 99% CERTIFIED FRESH 🍅. Only in theatres Wednesday. https://t.co/Qowms0U3Pv pic.twitter.com/bX4kAoMtBx
— Mission: Impossible (@MissionFilm) July 10, 2023
क्या है 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन वन' की कहानी?
आईएमएफ एजेंट ईथन हंट की भूमिका में टॉम क्रूज क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टॉम क्रूज आईएमएफ एजेंट एथन हंट के किरदार में हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में हेले एटवेल, रेबेका फर्गुसन, पॉम क्लेमेंटिफ, वैनेसा किर्बी, साइमन पेग, विंग रैम्स आदि शामिल हैं। टॉम का किरदार इसमें खतरनाक हथियारों को आर्टिफिशियल एजेंट से बचाना है, जिसका मकसद है दुनिया की तबाही।
'मिशन इम्पॉसिबल 7' का अब तक का कलेक्शन
पहला दिन- 12.25 करोड़दूसरा दिन- 8.75 करोड़तीसरा दिन- 9.25 करोड़चौथा दिन- 16.25 करोड़पांचवां दिन- 17.50 करोड़छठा दिन- 4.75 करोड़सातवां दिन- 4.25 करोड़आठवां दिन- 3.90 करोड़नौवां दिन- 3.25 करोड़दसवां दिन- 2.40 करोड़