हॉलीवुड से भी कुछ दिलचस्प फिल्में आ रही हैं, जिनमें चर्चित कलाकारों ने काम किया है। पूरे महीने की फिल्मों पर एक सरसरी नजर डालते हैं और देखते हैं कि कौन सी फिल्म कब रिलीज हो रही है?
हिंदी फिल्में
अमित जोशी और आराधना शाह निर्देशित यह रोमांटिक साइ फाइ ड्रामा है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं। दोनों कलाकारों की साथ में पहली फिल्म है। कहानी एक इंसान और रोबोट के बीच प्यार की है।
मिर्ग
तरुण शर्मा निर्देशित मिर्ग एक्शन कॉमेडी है। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, वेटरन एक्टर राज बब्बर, अनूप सोनी, श्वेताभ सिंह अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट: 9 फरवरी
कुछ खट्टा हो जाए
गुरु रंधावा इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में पारी शुरू कर रहे हैं। सई मांजरेकर फीमेल लीड में हैं। इस रॉम कॉम का निर्देशन जी अशोक ने किया है। अनुपम खेर भी एक खास किरदार में दिखेंगे।
रिलीज डेट- 16 फरवरी
कुसुम का ब्याह
सुवेंदु राज घोष निर्देशित यह सोशल ड्रामा फिल्म है। लवकांश सिंह, सुजाना दारजी, प्रदीप चोपड़ा और राजा सरकार अहम भूमिकाओं में हैं।
रिलीज डेट: 16 फरवरी
क्रैक- जीतेगा... तो जिएगा
विद्युत जाम्वाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। यह एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म है, जो अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स के बारे में है।
रिलीज डेट- 23 फरवरी
मेरे महबूब मेरे सनम
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आनंद तिवारी निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नेहा धूपिया और एमी विर्क भी अहम किरदारों में हैं।
रिलीज डेट- 23 फरवरी
आर्टिकल 370
आदित्य सुहास जम्भाले निर्देशित फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाने के बाद की घटनाओं को दिखाती है।
रिलीज डेट- 23 फरवरीयह भी पढ़ें:
मुंबई का वो केस जिसने दहला दिया था हर मां का दिल, शीना बोरा मर्डर केस पर Netflix की डॉक्युमेंट्री
साउथ फिल्में
डेविल
ये हॉरर थ्रिलर तमिल फिल्म है। पूर्णा, विदर्थ, थिरुगन लीड रोल्स में हैं। जी आर आदित्य ने फिल्म का निर्देशन किया है।
रिलीज डेट: 2 फरवरी
लाल सलाम
रजनीकांत की इस फिल्म का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसका निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल्स में हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।
रिलीज डेट: 9 फरवरी
भैरवाकोना
रिलीज डेट: 15 फरवरी
भ्रमयुगम
रिलीज डेट: 15 फरवरीराहुल सदाशिवन निर्देशित यह मलयालम की हॉरर फिल्म है, जिसमें दिग्गज कलाकार ममूटी ने लीड रोल निभाया है। यह पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज होगी।
ऑपरेशन वेलेंटाइन
रिलीज डेट: 16 फरवरीयह तेलुगु फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज होगी। यह एरियल एक्शन फिल्म है। वरुण तेज इस फिल्म से हिंदी बेल्ट में डेब्यू कर रहे हैं। मानुषी छिल्लर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी।
सायरन 108
रिलीज डेट: 16 फरवरी
हॉलीवुड फिल्में
एरिगिल
रिलीज डेट: 2 फरवरीयह स्पाइ एक्शन कॉमेडी फिल्म है। हेनरी कैविल, ब्रिस डल्लास हॉवर्ड, सैम रॉकवेब, दुआ लीपा, कैथरीन ओहारा, जॉन सीना अहम किरदारों में दिखेंगे।
एनॉटमी ऑफ अ फॉल
रिलीज डेट: 2 फरवरीयह फ्रेंच लीगल ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीत चुकी है और
96th ऑस्कर अवॉर्ड्स में यह फिल्म पांच कैटेगरीज में नॉमिनेटेड है।
मैडम वेब
रिलीज डेट: 16 फरवरीयह मारवल की नई सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें डकोटा जॉनसन लीड रोल में हैं। यह सोनी के स्पाइडरमैन यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। एसजे क्लार्कसन ने इसे निर्देशित किया है।डकोटा कैसी वेब का किरदार में नजर आएंगे। डकोटा को फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिल्म से काफी शोहरत मिली थी। यह इरोटिक रोमांटिक फिल्म भारत में बैन कर दी गई थी।