Move to Jagran APP

Uunchai Box Office Day 12: दृश्यम 2 की आंधी में लड़खड़ाकर भी संभली ऊंचाई, 25 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

Uunchai Box Office Collection Day 12 अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी। फिल्म को अजय देवगन की दृश्यम 2 से टफ कॉम्पिटीशन मिल रहा है लेकिन ऊंचाई टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है। 

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 12:10 PM (IST)
Hero Image
Uunchai Box Office Collection Day 12, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai Box Office Collection Day 12: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी सराहना मिली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया। पहले वीकेंड पर भी ऊंचाई ने टिकट खिड़की पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हालांकि, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने के बाद से ऊंचाई को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है।

पहले वीकेंड पर ही किया इम्प्रेस

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेंज़ोंग्पा स्टारर ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। वहीं, पहले रविवार को ऊंचाई का कलेक्शन 4.71 करोड़ पहुंच गया और फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

मंगलवार को कमाए इतने करोड़

वीकेंड के बाद से ऊंचाई के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने एक बार फिर छलांग मारते हुए दूसरे वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में ही 23 करोड़ के पार हो गई। हालांकि, अजय देवगन की हालिया रिलीज दृश्यम 2 की वजह से ऊंचाई को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ऊंचाई का कलेक्शन पहली बार एक करोड़ के नीचे पहुंच गया और फिल्म ने महज 75 लाख का कलेक्शन किया, जबकि मंगलवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई और ऊंचाई ने सिर्फ 70 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 25 करोड़ के पार हो गया है। ऊंचाई का अब तक का कलेक्शन...

  • पहला दिन- 1.81 करोड़
  • दूसरा दिन- 3.64 करोड़
  • तीसरा दिन- 4.71 करोड़
  • चौथा दिन- 1.88 करोड़
  • पांचवा दिन- 1.76 करोड़
  • छठवां दिन- 1.66 करोड़
  • सातवां दिन- 1.56 करोड़
  • आठवां दिन- 1.31 करोड़
  • नौवां दिन- 2.42 करोड़
  • दसवां दिन- 2.87 करोड़
  • ग्यारहवां दिन- 0.75 करोड़
  • बारहवां दिन- 0.70 करोड़
  • कुल कमाई- 25.07 करोड़