Uunchai Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई', 13वें दिन हुई बस इतनी कमाई
Uunchai Box Office Collection Day 13 पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इंप्रेस करने वाली फिल्म ऊंचाई अब टिकट खिड़की पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। बुधवार को फिल्म की कमाई कुछ बढ़ोतरी हुई लेकिन कलेक्शन निराशाजनक रहा।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:29 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai Box Office Collection Day 13: राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले और सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही शानदार कमाई कर इंप्रेस किया था, लेकिन वीकेंड के बाद से ही ऊंचाई का कलेक्शन नीचे गिरता जा रहा है। बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन फिल्म अभी भी ठीक-ठाक कमाई कर पाने में असफल है।
पहले हफ्ते में पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा
11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऊंचाई ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 1.81 करोड़ के साथ खाता खोला था, इसके बाद फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन का कलेक्शन भी काबिल-ए-तारीफ रहा। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। दूसरे हफ्ते में भी ऊंचाई ने लागत निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने के बाद से ऊंचाई को तगड़ा मुकाबला झेलना पड़ रहा है।
बुधवार को हुई इतनी कमाई
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेंज़ोंग्पा स्टारर ऊंचाई का कलेक्शन सोमवार और मंगलवार को निराशाजनक रहा। 21 नवंबर को ऊंचाई का कलेक्शन पहली बार एक करोड़ से नीचे पहुंच गया और फिल्म ने टिकट खिड़की पर सिर्फ 75 लाख का कलेक्शन किया। वहीं, 22 नवंबर को फिल्म की कमाई 70 लाख रही। बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ऊंचाई का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 75 लाख रहा। इसके साथ ही फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 25.82 करोड़ हो गया है। ऊंचाई का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है...- पहला दिन- 1.81 करोड़
- दूसरा दिन- 3.64 करोड़
- तीसरा दिन- 4.71 करोड़
- चौथा दिन- 1.88 करोड़
- पांचवा दिन- 1.76 करोड़
- छठवां दिन- 1.66 करोड़
- सातवां दिन- 1.56 करोड़
- आठवां दिन- 1.31 करोड़
- नौवां दिन- 2.42 करोड़
- दसवां दिन- 2.87 करोड़
- ग्यारहवां दिन- 0.75 करोड़
- बारहवां दिन- 0.70 करोड़
- तेरहवां दिन- 0.75 करोड़
- कुल कमाई- 25.82 करोड़