Uunchai Box Office Collection Day 5: अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' पर पड़ा वीक डे का असर, सिर्फ हुआ इतना कलेक्शन
Uunchai Box Office Collection Day 5 अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ऊंचाई की शुरुआत तो काफी शानदार हुई थी लेकिन वीक डेज में आते-आते फिल्म की रफ्तार काफी धीमी हो गई और पांचवें दिन इस फिल्म ने केवल इतने करोड़ का कलेक्शन किया।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai Box Office Collection Day 5: सात साल बाद निर्देशन में लौटे सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म 'ऊंचाई' से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए। एक दोस्त की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उम्र की परवाह किए बिना माउंट एवरेस्ट तक पहुंचने की जिद दर्शकों को खूब भा रही है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर ये साधारण फिल्म लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अब तक शानदार बिजनेस कर रही थी। वीकेंड तक ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.16 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि 'ऊंचाई' के बिजनेस पर वर्किंग डे का असर साफ तौर पर देखने को मिला।
वीक डेज पर गिरा अमिताभ बच्चन की ऊंचाई का बिजनेसरविवार तक जहां इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला, तो वहीं सोमवार को 4.71 करोड़ से घटकर इस फिल्म में लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इस फिल्म ने जहां सोमवार को सिर्फ 1.88 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा घट गया। पांचवें दिन पर फिल्म की ऊंचाई वो मुकाम नहीं छू पाई जिसकी उम्मीद मेकर्स और दर्शकों दोनों को थी। इस फिल्म ने मंगलवार को केवल 1.79 करोड़ का ही बिजनेस किया और अब तक तीन दिन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ये फिल्म इंडिया में केवल 13.83 करोड़ की नेट कमाई ही कर पाई है।
वर्ल्डवाइड 'ऊंचाई' ने किया इतना बिजनेसइंडिया में फिल्म का असर भले ही थोड़ा फीका रहा हो, लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म 18.29 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। हालांकि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर से वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ सकती हैं। ऊंचाई को सिर्फ ऑडियंस की ही नहीं, बल्कि क्रिटिक्स की भी खूब सराहना मिली। 11 नवंबर को रिलीज हुई चार दोस्तों की इस कहानी में लोगों को पूरी तरह से राजश्री फिल्म्स का फ्लेवर देखने को मिला। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोगप्पा के साथ-साथ परिणीती चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई है।