Vettaiyan: 'वेट्टैयन' के आगे निकला हिंदी फिल्मों का दम, इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवंडर
Vettaiyan Five Reasons सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth की लेटेस्ट फिल्म वेट्टैयन इन दिनों सिनेमाघरों में फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। मूवी की कहानी और कास्ट की कमाल की एक्टिंग ने ऑडियंस की दिल जीत लिया है। आलम ये है कि ये साउथ फिल्म बॉलीवुड की 2 फिल्मों पर भारी पड़ गई है। ऐसे में आइए वेट्टैयन की सफलता के 5 मंत्र जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 10 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैयन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। आज वेट्टैयन (Vettaiyan) की रिलीज को एक सप्ताह पूरे होने जा रहा है और इसके बावजूद मूवी को लेकर फैंस का क्रेज खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर इस तमिल फिल्म का कारोबार शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है।
अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत वेट्टैयन ने बॉलीवुड की जिगरा (Jigra) और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में हम आपको इस लेख में वेट्टैयन की सफलता के 5 कारणों को डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।
कहानी का प्लॉट दमदार
निर्देशक टी.जे. ज्ञानेवल और वी किरुतिका ने वेट्टैयन का स्क्रीनप्ले लिखा है, जिसमें उन्होंने कंटेंट की नब्ज को समझते हुए दर्शकों को एक रोचक कहानी का अनुभव कराया है। अक्सर फिल्मों में पुलिस मुजरिमों के खात्मे के लिए एनकाउंटर का कांउटडाउन शुरू करती दिखती है।ये भी पढ़ें- VVKWWV: 'विक्की विद्या' के सामने नहीं टिक पाई आलिया भट्ट की Jigra, इन 5 कारणों से बनी मस्ट वॉच मूवी
फोटो क्रेडिट-LYCA/Xलेकिन वेट्टैयन में एनकाउंटर की एक अलग पृष्टभूमि दिखाई गई है, जिसके इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। महिलाओं के प्रति अत्याचार करने वालों का कैसे निपटाया जाता है, वो फुल ऑन एक्शन ड्रामा आपको वेट्टैयन में नजर आएगा।