Vettaiyan Worldwide Collection: इंडिया में सुस्त लेकिन विदेशो में मस्त, बुलेट ट्रेन बन वैट्टेयन ने की तगड़ी कमाई
रजनीकांत की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वैट्टेयन का इंडिया में भले ही वीक डेज पर बुरा हाल हुआ है लेकिन विदेशो में तो फिल्म ने अपनी सफलता का डंका बजा दिया है। पहले दिन से ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अपनी धाक जमाई हुई है। सिनेमाघरों में वैट्टेयन (Vettaiyan) को रिलीज हुए 9 दिन पूरे होने के साथ मूवी ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'वैट्टेयन' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। इंडिया में ही नहीं, फिल्म का जादू विदेशी ऑडियंस के सिर चढ़कर भी बोल रहा है।
एक तरफ जहां राजकुमार राव की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' और आलिया भट्ट' की 'जिगरा' को वर्ल्डवाइड कमाई के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ थलाइवा स्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ने महज आठ दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म का कमाल 9वें दिन भी दुनियाभर में साफ तौर पर देखने को मिला। चलिए 'वैट्टेयन' की वर्ल्डवाइड कमाई पर एक नजर डालते हैं।
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार पहुंचा 'वैट्टेयन' का कलेक्शन
तमिल भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वैट्टेयन' का इंडिया में कलेक्शन भले ही एक हफ्ते बाद सुस्त हो गया हो, लेकिन दुनियाभर में इस मूवी के लिए कितना क्रेज लोगों के अंदर है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के 9 दिनों के कलेक्शन से लगा सकते हैं। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने दुनियाभर में 77 करोड़ से ओपनिंग की थी और 8 दिन बाद भी मूवी की दुनियाभर में पकड़ काफी मजबूत है।
यह भी पढ़ें: Vettaiyan Box Office Day 9: 'वैट्टेयन' का ये सपना क्या नहीं हो पाएगा पूरा? शुक्रवार को हुई टोटल इतनी कमाई
साउथ सिनेमा के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 9वें दिन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं। रजनीकांत की इस फिल्म ने दुनियाभर में शुक्रवार को सिंगल डे पर टोटल 16.04 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 318.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।