Vikram Box Office Collection: कमल हासन के आगे टिक नहीं पाए अक्षय कुमार, 3 दिन में विक्रम की बंपर कमाई
Vikram Box Office Collection Day 3 कमल हासन की विक्रम ने अदिवी शेष की मेजर को भी पीछे छोड़ दिया है। विक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज क्रिएट हो गया था जिसका फायदा इस फिल्म को मिला।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Box Office Collection Day 3: कमल हासन की विक्रम के आगे अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज घुटने टेकती नजर आ रही है। पृथ्वीराज जहां टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है तो वहीं विक्रम देश विदेश में कमाई के झंडे गाड़ चुकी है। कलम हासन की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कमल हासन की 'विक्रम' ने अदिवी शेष की मेजर को भी पीछे छोड़ दिया है। 'विक्रम' को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज क्रिएट हो गया था, जिसका फायदा इस फिल्म को मिला। नतीजा ये हुआ कि कलम हासन कि विक्रम, अक्षय कुमार की सम्राट पथ्वीराज और अदिवी शेष की मेजर से काफी आगे निकल चुकी है।
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' का दर्शकों के बीच पहले दिन से काफी क्रेज रहा है। विजय सेतुपति और फहाद फासिल कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने तीन दिन में 100 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। बता दें कि कमल हासन की विक्रम अब केरल में महामारी युग की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म है और वलीमे और बीस्ट के बाद 2022 में कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली तीसरी तमिल फिल्म है।
#Vikram has crossed ₹ 150 Crs at the WW Box office in 3 days.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 6, 2022
फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को धुआंधार कमाई करते हुए 32.05 करोड़, शनिवार को 28.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। शाम तक के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन में कुल 100 करोड़ की कमाई कर ली है।विक्रम का लेखन और निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिसमें कमल हासन एक सेवानिवृत्त रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। विजय सेतुपति और फहद फासिल फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जिसमें नरेन, कालिदास जयराम, चेंबन विनोद, हरीश पेराडी, स्वास्तिका कृष्णन, मैना नंदिनी और माहेश्वरी चाणक्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।