Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Collection Day 12: ये क्या हुआ! मंडे टेस्ट में इतने पर सिमट गई वार 2, कलेक्शन देखकर ऋतिक को भी लगेगा झटका

    ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर 2 ने शुरुआती दिनों में अच्छी कमाई की लेकिन अब कलेक्शन में गिरावट आ रही है। रजनीकांत की कूली और महावतार नरसिम्हा ने भी इसे पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि 12वें दिन फिल्म की कमाई (War 2 Collection Day 12) का क्या हाल रहा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    वॉर 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म वॉर 2 की खूब चर्चा चल रही है। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। अयान मुखर्जी की निर्देशित वॉर की सीक्वल फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। शुरुआती दिनों में मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। हालांकि, अब कमाई के ग्राफ में बदलाव देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली फिल्म टिकट खिड़की पर लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है, लेकिन इसके लिए दो फिल्में इन दिनों खतरा बनकर सामने खड़ी हुई है। इसमें से एक रजनीकांत की कूली है और दूसरी महावतार नरसिम्हा है, जो एक एनिमेटेड फिल्म है। रविवार को इन दोनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया। सवाल खड़ा होता है कि मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई का कैसा हाल रहा है?

    वॉर 2 के कलेक्शन में आया बड़ा बदलाव

    ऋतिक रोशन स्टारर मूवी ने शुरुआती दो दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया था। इसके बाद फिल्म पहले सप्ताह के अंदर 204.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। हालांकि, दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मूवी की कमाई का ग्राफ नीचे की ओर जाता दिख रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 10: वीकेंड पर चमकी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', शनिवार को झमाझम बरसे नोट

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 की कमाई में सोमवार यानी 12वें दिन (War 2 Collection Day 12) बड़ी गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक मूवी ने 1.01 करोड़ की कमाई की है, जो इसके अभी तक के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है। संभावना है कि इस आंकड़े में सुबह तक बदलाव हो सकता है।

    Photo Credit- Instagram

    250 करोड़ क्लब में क्या मिलेगी वॉर 2 को एंट्री?

    वॉर 2 फिल्म ने 12 दिनों के अंदर 223.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड पर मूवी की कमाई का ग्राफ अच्छा रहता है। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे देखने के बाद कयास लगाए गए कि वीकडे में भी मूवी का कलेक्शन बढ़ सकता है। हालांकि, अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि सोमवार को कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। संभावना है कि अगर कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोतरी होती है, तो वॉर 2 जल्द ही 250 करोड़ के पास पहुंच सकती है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 11: संडे टेस्ट में 'वॉर 2' की ऊंची छलांग! ऋतिक रोशन की फिल्म ने कूली पर किया तगड़ा वार