War 2 Box Office Day 9 Collection: अचानक क्या हुआ! बदल गया कमाई का पूरा गणित, बजट निकालने से इतनी दूर वॉर 2
War 2 Collection Day 9 ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर-2 को थिएटर में रिलीज हुए एक हफ्ते 2 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। हालांकि अब शुक्रवार को फिल्म की कमाई में अचानक काफी बदलाव आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर-2' इसके पहले पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है। जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा कमाकर अपना खाता खोला था।
पहला वीकेंड मूवी का अच्छा बीता। पहले सप्ताह में भी फिल्म वर्किंग डेज के बावजूद खुद को संभालते हुए किसी भी तरह से 8 दिनों के अंदर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। हालांकि, अब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' की कमाई में शुक्रवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। फिल्म ने शुक्रवार को अर्ली डे पर टोटल कितना कलेक्शन किया है, चलिए देखते हैं:
वॉर 2 की शुक्रवार की कमाई कर देगी हैरान
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में हैं, पहली वॉर 2 और दूसरी कूली। इसके बीच-बीच में सैयारा और महावतार नरसिम्हा भी कछुए की रफ्तार से कमाई कर रहे हैं। गुरुवार को सिंगल डे पर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कुल कमाई 5 करोड़ तक की हुई थी, जहां हिंदी में फिल्म ने सिंगल डे में 4 करोड़, तमिल में 10 लाख और तेलुगु में 90 लाख के आसपास की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Day 8 Collection: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी वॉर 2, गुरुवार को 200 करोड़ के हुई पार
Photo Credit- Instagram
हालांकि, शुक्रवार को फिल्म की कमाई का अर्ली आंकड़ा काफी कम हो गया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक-कियारा की वॉर 2 ने शुक्रवार यानी कि रिलीज के 9वें दिन पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 2.99 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।
बजट निकालने से कितनी पीछे है वॉर 2?
हालांकि, ये फिल्म का 10 बजे तक का आंकड़ा है, जिसमें सुबह तक थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 8 दिनों के मुकाबले ये कलेक्शन काफी कम है। यशराज टीम के मुताबिक, इस फिल्म ने अभी तक इंडिया में टोटल 217.25 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। जहां फिल्म ने हिंदी में 154.75 करोड़ और डब वर्जन में 62.50 करोड़ तक की कमाई की है।
Photo Credit- Instagram
वॉर 2 का बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को ध्यान में रखा जाए तो अभी भी स्पाई थ्रिलर फिल्म को बजट निकालने के लिए 86 करोड़ के आसपास का बिजनेस करना है, क्योंकि दुनियाभर में फिल्म की कमाई अभी तक 314 करोड़ के आसपास पहुंची है। अभी भी 'परम सुंदरी' के थिएटर में आने में 1 हफ्ता बाकी है, ऐसे में वॉर 2 के पास कमाई के लिए ये पूरा वीक है। अभी फिल्म 9 दिन की कमाई के हिसाब से को हिट या फ्लॉप की लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।