Box Office Prediction: ओपनिंग डे पर Yodha और बस्तर द नक्सल स्टोरी की भिड़ंत, जानें कमाई में कौन रहेगा अव्वल?
शुक्रवार का दिन बड़े पर्दे पर फिल्मों की रिलीज का दिन जाना जाता है। इस फ्राइडे सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर-द नक्सल स्टोरी (Bastar-The Naxal Story) रिलीज होने वाली हैं। इन दोनों मूवीज के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर Yodha और बस्तर कितना कारोबार कर सकती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Box Office Clash: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा (Yodha) और अदा शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी (Bastar-The Naxal Story) एक साथ रिलीज होने वाली हैं। 15 मार्च को इन दोनों सुपरस्टार की मूवी के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।
ऐसे में ये चर्चा इस वक्त हर तरफ चल रही है कि पहले दिन कमाई के मामले में योद्धा और बस्तर में से कौन बाजी मारेगा। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन क्या कहता है।
इतने करोड़ से खाता खोलेगी योद्धा
साल 2022 में आई फिल्म थैंक गॉड के डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्माता करण जौहर की फिल्म योद्धा से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। कपूर एंड संस के बाद एक्टर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस कामयाबी का स्वाद नहीं चख पाई है। इस दौरान थैंक गॉड और मरजांवा जैसी मूवीज को ओपनिंग तो अच्छी मिली, लेकिन वह ज्यादा दमदार कारोबार नहीं कर सकीं।ऐसे में एडवांस बुकिंग और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को मद्देनजर रखते हुए ये कहा जा सकता है कि योद्धा पहले दिन करीब 5-6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि 10 साल पहले आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक विलेन के नाम 16.72 करोड़ की उनकी हाईएस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड है।
क्या बस्तर-द नक्सल स्टोरी से चलेगा अदा शर्मा का जादू
बीते साल द केरल स्टोरी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वालीं अदा शर्मा इस बार बस्तर-द नक्सल स्टोरी लेकर आ रही हैं। खास बात ये है कि अदा की इस मूवी के निर्माता और डायरेक्टर विपुल शाह और सुदीप्तो सेन हैं, जिन्होंने द केरल स्टोरी को भी बनाया था।
बस्तर- द नक्सल स्टोरी की एडवांस बुकिंग और फिल्म को लेकर बनी हवा को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अदा शर्मा की ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 3-4 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। ये भी पढ़ें- सुलगते मुद्दों पर जब बॉलीवुड ने खेला दांव, पर्दे पर खूब गरमाई सियासत, चेक करें फिल्मों की लिस्ट