Yodha Box Office Day 5: मंगलवार को भारी हुआ 'योद्धा' का मंगल, बॉक्स ऑफिस पर भटकने को मजबूर सिद्धार्थ की फिल्म
बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा रिलीज हुई है। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन डेट में कई बार फेरबदल के बाद इसे अब रिलीज किया गया। फिर भी बिजनेस को फायदा नहीं मिल पा रहा है। महज 5 दिनों में योद्धा की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का मंगलवार भारी हो गया है। रिलीज के पांचवें दिन ही फिल्म को झटका लग गया है। लंबे वक्त बाद रिलीज हुई इस फिल्म के लिए शुरुआत में ही सफर मुश्किल हो चला है। जबकि, मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है।
'योद्धा' की रिलीज पिछले काफी समय से टलती चली आ रही थी। काफी फेरबदल करने के बाद आखिरकार बीते शुक्रवार को 'योद्धा' ने थिएटर्स में दस्तक दी।
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan एक्टर टाइगर श्रॉफ ने पुणे में खरीदा करोड़ों का आलीशान फ्लैट, कीमत सुन घूम जाएगा दिमाग!
भटकता रहा 'योद्धा'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही। भारी- भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोला। वहीं, वीकेंड पर भी बिजनेस में ज्यादा उछाल देखने को महीं मिली।
वीकेंड पर कमाए बस इतने करोड़
'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 5.75 करोड़ और रविवार को 7 करोड़ के करीब बिजनेस किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने लगभग 16 करोड़ कमाए। मंडे टेस्ट भी 'योद्धा' के लिए पास करना मुश्किल रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 2.15 करोड़ का बिजनेस किया।