सैफई महोत्सव के लिए माफी की जरूरत नहीं: सलमान
'दबंग' अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि फिल्मकार महेश भंट्ट को अपनी बेटी आलिया भंट्ट के सैफई महोत्सव में भाग लेने को लेकर माफी मांगने की जरूरत नहीं है। सैफई में प्रस्तुति देने को लेकर आलिया की खासी आलोचना हो रही है। जिसे देखते हुए भंट्ट ने अपनी बेटी की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी।
By Edited By: Updated: Mon, 13 Jan 2014 03:29 PM (IST)
मुंबई। 'दबंग' अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि फिल्मकार महेश भंट्ट को अपनी बेटी आलिया भंट्ट के सैफई महोत्सव में भाग लेने को लेकर माफी मांगने की जरूरत नहीं है। सैफई में प्रस्तुति देने को लेकर आलिया की खासी आलोचना हो रही है। जिसे देखते हुए भंट्ट ने अपनी बेटी की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी।
भंट्ट ने माफी मांगते हुए कहा था कि राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी रखने के बावजूद भी उन्होंने अपनी बेटी को कार्यक्रम में भाग लेने से नहीं रोका। वह एक अच्छे पिता होने का कर्तव्य नहीं निभा पाए। वहीं आलिया की बहन फिल्मकार व अभिनेत्री पूजा भंट्ट ने भी अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि अभिनेत्री के रूप में परिपक्व हो रही आलिया के लिए यह एक अच्छा सबक है। भविष्य में वह ऐसे किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के प्रति सतर्क रहेगी। सलमान के बैंक अकाउंट के ये राज जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले सलमान ने ट्विटर पर कहा, 'भंट्ट साहब, आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है। आलिया की परवरिश बेहतर तरीके से हुई है। मुझे गर्व है कि मैंने उसके साथ मंच साझा किया। वह अपनी मेहनत और इज्जत के साथ अपनी रोजी रोटी कमा रही है।'
सलमान के बचाव में उतरे शाहरुख समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा आयोजित सैफई महोत्सव में सलमान के साथ साथ माधुरी दीक्षित, एली अबराम और जरीन खान ने भी भाग लिया था। बॉलीवुड कलाकारों को सैफई लाने के लिए विशेष चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इसके लिए काफी आलोचना हुई थी। आलोचकों का कहना था कि फिल्मी कलाकारों पर भारी भरकम खर्च करने की बजाय इस राशि का इस्तेमाल मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के राहत और पुनर्वास पर किया जा सकता था।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सलमान और माधुरी की भी खासी आलोचना हुई थी। 48 वर्षीय अभिनेता ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उनकी संस्था राज्य के एक अस्पताल में 25 लाख रुपये धर्मार्थ दान कर चुकी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर